CGPSC Prelims Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में होगी और इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Trending Photos
CGPSC Prelims Exam Today: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की 246 राज्य सेवा पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहला पेपर 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर 3 से 5 बजे तक होगा. परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बाद छत्तीसगढ़ में लगने वाला है कुंभ, जानिए अब कहां होगा त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान
सभी जिलों में बनाए गए एग्जाम सेंटर
सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 33 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिनमें सरगुजा (अंबिकापुर), कोरिया (बैकुंठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है छत्तीसगढ़ के इस गांव में काले धंधे का सच, जहां दिन में सन्नाटा तो रात में होती है हलचल
जून में हो सकता है CGPSC का मुख्य पेपर
सीजीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित होने की संभावना है. उम्मीदवार ध्यान दें कि मुख्य परीक्षा की ये तिथियां अस्थायी हैं, जिसका अर्थ है कि इसमें बदलाव हो सकते हैं इसलिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!