दिल्ली की सत्ता से AAP बाहर, 27 साल बाद फिर खिला कमल, MP में BJP ने मनाया जमकर जश्न
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2637949

दिल्ली की सत्ता से AAP बाहर, 27 साल बाद फिर खिला कमल, MP में BJP ने मनाया जमकर जश्न

madhya pradesh news-दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. 

दिल्ली की सत्ता से AAP बाहर, 27 साल बाद फिर खिला कमल, MP में BJP ने मनाया जमकर जश्न

delhi elections-दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, 27 साल के बाद राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे मिठाईयां खिलाईं और जमकर आतिशबाजी की. 

 

वहीं भोपाल के अलावा अन्य शहरों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. 

 

MP बीजेपी में जश्न

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सगंठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. खुशी के इस मौके पर बीजेपी कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. दिल्ली में बीजेपी को मिली जीत को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. इस चुनाव में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बीजेपी पर भरोसा जताया है. 

 

बड़े नेताओं की हार को लेकर बोले

दिल्ली चुनाव में कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, इसको लेकर वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें तो हराया ही जाना था, क्योंकि यह लोग दिल्ली को आपदा की स्थिति में लेकर गए थे. अब वे खुद आपदा में चले गए हैं. कांग्रेस लगातार गिरावट की ओर बढ़ रही है. 

 

सिंधिया ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत को लेकर दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत कर दिया गया है और अब समय आ गया है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करे. सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विभिन्न प्रदेशों में विकास और प्रगति की नई गाथाएँ लिखी हैं और उसी क्रम में अब दिल्ली में भी विकास की शुरुआत की जाएगी. शीशमहल से शराब का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा.

 

अन्य शहरों में भी जश्न

दिल्ली प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन स्थित भाजपा कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. दमोह में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ अंबेडकर प्रतिमा के सामने जश्न मनाया. बड़ी संख्या में जमा हुए भाजपाइयों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों की धुन और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया. वहीं छिंदवाड़ा की भाजपा कार्यालय में भी जीत का जश्न मनाया गया जिसमें भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 

 

यह भी पढ़े-दूल्हे के नाम से पहले छपी राहुल गांधी की फोटो, शादी का कार्ड देख लोग हुए हैरान, छपवाने वाले ने बताया कारण

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news