रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इंदौर के फिल्म मेकर की '2020 दिल्ली'! बैन करने की याचिका खारिज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2637119

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इंदौर के फिल्म मेकर की '2020 दिल्ली'! बैन करने की याचिका खारिज

MP News: इंदौर के फिल्म निर्माता दिलीप मालवीय की फिल्म '2020 दिल्ली' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली दंगों पर आधारित इस फिल्म को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं. हालांकि हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

 

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इंदौर के फिल्म मेकर की '2020 दिल्ली'! बैन करने की याचिका खारिज

Indore News: इंदौर के फिल्म निर्माता दिलीप मालवीय की फिल्म '2020 दिल्ली' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इस फिल्म में 2020 के दिल्ली दंगों को दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई है. दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी बहस चल रही है.

यह भी पढ़ें: आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे CM मोहन, पूरे दिन रहेंगे व्यस्त, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इंदौर के फिल्म मेकर की '2020 दिल्ली' पर विवाद!
दरअसल, इंदौर के फिल्म निर्माता दिलीप मालवीय की फिल्म '2020 दिल्ली' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली में फिल्म पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और शरजील इमाम समेत 6 और हरियाणा में एक याचिका दायर की गई थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया. फिल्म में दिल्ली दंगों का सच और पाकिस्तान-बांग्लादेश से विस्थापित हिंदुओं की पीड़ा को उजागर करने की कोशिश की गई है. वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे भारतीय सिनेमा का नया अध्याय बताया.

यह भी पढ़ें: आईपीएस सर्विस मीट के बीच MP में 4 IPS का ट्रांसफर, डीजी गुप्ता समेत इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

ट्रेलर मचा रहा धूम
बता दें कि कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई थी. खास बात यह है कि याचिकाकर्ताओं में दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम भी शामिल है जो जेल में है. हालांकि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और याचिकाओं को खारिज कर दिया.  फिल्म का सर्टिफिकेशन अभी भी सीबीएफसी के पास लंबित है, लेकिन ट्रेलर धूम मचा रहा है.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की तारीफ
वहीं दूसरी ओर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया साइट पर लिखा- 'इंदौर के प्रतिभाशाली लेखक, निर्देशक एवं निर्माता देवेंद्र मालवीय जी द्वारा निर्मित "2020 दिल्ली" भारतीय सिनेमा में नया अध्याय जोड़ने वाली अनूठी फिल्म है.यह फिल्म दिल्ली दंगों की सच्चाई को उजागर करने के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश से विस्थापित हिंदुओं के दर्द को मार्मिक रूप से प्रस्तुत करती है. ट्रेलर देखें, सराहें और साझा करें.'

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news