आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे CM मोहन, पूरे दिन रहेंगे व्यस्त, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2636957

आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे CM मोहन, पूरे दिन रहेंगे व्यस्त, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Mohan Yadav Maha Kumbh: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जाएंगे. वह वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल में डुबकी लगाएंगे और दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

 

आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे CM मोहन, पूरे दिन रहेंगे व्यस्त, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Madhya Pradesh News In Hindi: महाकुंभ में वीआईपी लोगों का आना जारी है. अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं.  इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में हिस्सा लेने जाएंगे. इस मौके पर वह वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल में डुबकी लगाएंगे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे. सीएम डॉ.मोहन यादव दिनभर महाकुंभ में रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरे से प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था और जुड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें: अश्लील मैसेज, डबल मीनिंग जोक्स...डॉक्टर ने की ऐसी घिनौनी हरकत, नर्स पहुंच गई HC

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगाएंगे आस्था की डुबकी
जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव दोपहर करीब 12:15 बजे वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल पहुंचेंगे और महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. सीएम आज पूरा दिन महाकुंभ में रहेंगे. जहां वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम रात 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: सोने के रेट में उछाल, चांदी में बदलाव नहीं, जानें भोपाल में 22 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
बता दें कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद विशेष संयोग देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब तक कुल 12 कुंभ आयोजित हो चुके हैं. इस खास मौके को देखते हुए इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक के किसी भी कुंभ से ज्यादा होने की संभावना है. यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं की गिनती के लिए हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल किया है और इस बार लोगों की गिनती एआई आधारित कैमरों के जरिए की जा रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news