क्या है 'कचरा जिहाद' के जरिए इंदौर को बदनाम करने की साजिश? सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर सियासत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2636541

क्या है 'कचरा जिहाद' के जरिए इंदौर को बदनाम करने की साजिश? सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर सियासत

Indore News: अजब मध्य प्रदेश के राजनीति की गजब तस्वीर सामने आई है. देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर शुरू सियासत हुई. साफ सुथरी सड़क पर विशेष वर्ग समुदाय के लड़कों ने कचरा फैलाया तो बीजेपी ने इसे कचरा जिहाद बता दिया. 

क्या है 'कचरा जिहाद' के जरिए इंदौर को बदनाम करने की साजिश? सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर सियासत
Madhya Pradesh News: अजब मध्य प्रदेश के राजनीति की गजब तस्वीर सामने आई है. देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर शुरू सियासत हुई. साफ सुथरी सड़क पर विशेष वर्ग समुदाय के लड़कों ने कचरा फैलाया तो बीजेपी ने इसे कचरा जिहाद बता दिया. कांग्रेस ने भी बीजेपी पर बड़ा पलटवार करते हुए बयान को बता दिया बयान जिहाद. देखिए गंदगी से शुरू हुई जिहाद की ये खास रिपोर्ट 
 
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए इंदौर तैयारियों में जुटी हुआ हैं. दिन रात महापौर और नगर निगम कमिश्नर से लेकर सफाई मित्र शहर के कोने-कोने की सफाई में जुटे हुए हैं. स्वच्छता के पैमाने पर कहीं कोई चूक ना रह जाए. आठवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बनने के लिए इंदौर में युद्ध स्तर पर साफ सफाई चल रही है. सफाई को लेकर सख्ती इतनी की कचरा फेंकने पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
 
ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया हैं. चोइथराम मंडी के पास सफाई कर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे. तभी बाइक से तीन युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे. निगम कर्मचारियों ने पकड़कर चालान बनाने की बात कही तो करने लगे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. हाफिज, मतीन और तौफीक नामक युवकों पर निगम अधिकारी की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
 
मुस्लिम युवकों के द्वारा गंदगी फैलाने की घटना को लेकर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कहीं ये कचरा जिहाद तो नहीं है. बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ये बयान नहीं बल्कि बयान जिहाद है. स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करें तो कार्रवाई होना भी लाजमी है लेकिन इस पर भी बयानबाजी करना बयान जिहाद की श्रेणी में आता हैं.
 
सड़क पर कचरा फेंकने पर दर्ज हुई FIR के बाद भाजपा और कांग्रेस सामने सामने हैं. गंदगी पर शुरू हुई सियासत प्रदेश में कितना सियासी घमासान बचाएगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सवाल तो गंभीर हैं हाफिज मतीन और तौफीक जैसे लोग स्वच्छता की छवि में दाग क्यों लगा रहे हैं.

Trending news