MP में सड़क हादसों में 9 लोगों ने गंवाई जान, 2 बच्चे भी शामिल, इंदौर में सबसे भीषण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2636616

MP में सड़क हादसों में 9 लोगों ने गंवाई जान, 2 बच्चे भी शामिल, इंदौर में सबसे भीषण

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 2 बच्चों समेत कुल 9 लोगों ने जान गंवाई. सबसे भीषण हादसा इंदौर और रायसेन में हुआ. जिसमें कुल 7 लोगों की मौत हुई. 

MP में सड़क हादसों में 9 लोगों ने गंवाई जान, 2 बच्चे भी शामिल, इंदौर में सबसे भीषण

MP News: रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में शुक्रवार को कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई. कार भोपाल से नर्मदापुरम की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

तीनो मृतक राजस्थान के बालोद के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. इस हादसे कारण तेज स्पीट बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की घटना है. 

इसके अलावा शहडोल में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें दो बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शहडोल रीवा मार्ग के सेझजरी मोड की है, जो देवलौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इधर, इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई.  टैंकर से ट्रेवलर और बाइक टकराए. दुर्घटना में 4 लोगों की हुई मौत, 8 लोग घायल. घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया. महाराष्ट्र के बेलगाम के निवासी ट्रेवलर से वापस महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे. 

ट्रैक्टर ट्राली पलटी एक दर्जन श्रद्धालु घायल
दतिया जिले के थाना थरेट के क्षेत्र के ग्राम सेथरी के पास दर्शनार्थियों से भरी ट्राली पलट गई. दुर्घटना में एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को इंदरगढ़ चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. तीन घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने से उन्हें दतिया रेफर किया गया. बताया गया कि सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. तत्काल ही ग्रामीणों द्वारा चलाए गए राहत कार्य के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी भी श्रद्धालु के हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

Trending news