दूल्हे के नाम से पहले छपी राहुल गांधी की फोटो, शादी का कार्ड देख लोग हुए हैरान, छपवाने वाले ने बताया कारण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2637792

दूल्हे के नाम से पहले छपी राहुल गांधी की फोटो, शादी का कार्ड देख लोग हुए हैरान, छपवाने वाले ने बताया कारण

mp news-ग्वालियर में युवक ने अपनी बहन की शादी में खास कार्ड छपवाया. इस कार्ड को देखकर रिश्तेदार भी हैरान रह गए, युवक ने शादी के कार्ड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो छपवाया है. 

दूल्हे के नाम से पहले छपी राहुल गांधी की फोटो, शादी का कार्ड देख लोग हुए हैरान, छपवाने वाले ने बताया कारण

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बन गया, इस कार्ड में दूल्हे के नाम के ठीक ऊपर राहुल गांधी का फोटो लगा हुआ है. इस अनोखे कार्ड को देखकर रिश्तेदार भी हैरान रह गए, युवक ने कार्ड छपवाने को लेकर कारण भी बताया. यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

 

राहुल गांधी के साथ भीमराव अंबेडकर और सोनिया गांधी की भी तस्वीर छपी हुई है. 

 

बहन की शादी में छपवाया कार्ड

दरअसल, ये कार्ड मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासिचव के परिवार में हो रही शादी का है. शादी के इस कार्ड पर राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के फोटो छपे हैं. ग्वालियर के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया ने अपनी बहन की शादी में यह खास कार्ड छपवाया है. शादी के इस कार्ड पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फोटो फ्रंट कवर पर छपवाई है. इसके अलावा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो भी कार्ड पर छपी है. 

 

फोटो छपवाने की बताई वजह 

कार्ड छपवाने वाले योगेश दंडोतिया ने कहा कि संविधान बनाकर दलितों को समाज मे बराबरी का स्थान डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दिलाया. वहीं आज के दौर में संविधान की रक्षा करने के लिए लड़ाई राहुल गांधी कर रहे हैं. इसलिए जिस तरह बाबा साहब दलितों के लिये भगवान है, उसी तरह अब राहुल गांधी भी बाबा साहब की तरह उनके भगवान तुल्य है. इसलिए उनके फोटो को बाबा साहब के साथ छपवाया है. राहुल गांधी जैसे बेटे को जन्म सोनिया गांधी ने दिया, इसलिए उनके फोटो को भी कार्ड पर बराबरी का स्थान दिया है.

 

BJP ने कसा तंज 

शादी के कार्ड राहुल गांधी का फोटो छपने पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए तंज कसा है. बीजेपी नेता रामेश्वर भदौरिया ने कहा कि योगेश दंडोतिया ने राहुल और सोनिया गांधी को सम्मान दिया, ऐसे में हम उनकी भावनाओं का आदर करते हैं. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है लेकिन कम से कम राहुल गांधी का शादी के कार्ड पर फोटो तो छप ही गया. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह कार्ड राहलु गांधी तक पहुंचे और जल्द राहुल गांधी करें और उनकी शादी का कार्ड छपे. जिससे सभी को खुशी होगी.  

यह भी पढ़े-MP के दामाद ने केजरीवाल को हराया, सास MLA, ससुर रह चुके केंद्रीय मंत्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news