Chhattisgarh Board Exam: 5वीं और 8वीं बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा मौका दिया गया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 17 मार्च से 5वीं की परीक्षाएं होंगी, जबकि 18 मार्च से 8वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. पांचवीं की सुबह 8 बजे से 10 बजे और आठवीं की सुबह 8 से 11 बजे तक परीक्षाएं होंगी.
परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने का शिक्षा विभाग ने ब्लूप्रिंट भी जारी किया है. इस ब्लूप्रिंट में एग्जाम पैटर्न, नंबरिंग प्रोसेस और अन्य बाकी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है. जरूरी बात यह है कि इस बार उन छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा जो फेल हो जाएंगे, हालांकि, उससे पहले सप्लीमेंट्री एग्जाम भी देना होगा. एग्जा पेपर ब्लूप्रिंट के हिसाब से तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा जिला स्तर पर शिक्षकों की समीति बनेगी. हर सब्जेक्ट के 3 सेट तैयार होंगे.
28 फरवरी तक जारी होंगे रोल नंबर
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) स्कूल के हिसाब से नामिनल रोल तैयार कर DEO को देंगे. इसके बाद हर छात्र का रोल नंबर जारी किया जाएगा. रोल नंबर 28 फरवरी तक स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस परीक्षा में CBSE और ICSE के छात्रों को छोड़कर छत्तीसगढ़ बोर्ड के 8वीं और 5वीं के छात्र शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड