छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: रायपुर से बिलासुपर तक BJP-कांग्रेस के मेगा नामांकन, आज आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2620540

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: रायपुर से बिलासुपर तक BJP-कांग्रेस के मेगा नामांकन, आज आखिरी तारीख

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में आज रायपुर से बिलासपुर तक मेगा नामांकन हैं. 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है, बीजेपी और कांग्रेस ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर और पार्षद पदों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद नामांकन का दौर भी शुरू हो गया था, हालांकि रायपुर बिलासपुर समेत सभी 10 नगर निगमों में आज ही सभी महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है, जिसमें दोनों ही पार्टियों के सीनियर नेता भी शामिल हुए, रायपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 70 पार्षदों के उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन जमा करने पहुंची, उनके साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. 

28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख 

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने ज्यादातर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिससे आज नामांकन जमा करने की आपधापी दिख रही है, नगर निगमों में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ नामांकन जमा करने पहुंच रहे हैं. जहां मंत्री विधायक से लेकर सांसद तक उनके नामांकन जमा करवाने पहुंच रहे हैं. बता दें कि नामांकन 31 जनवरी तक वापस लिए जाएंगे, टिकट वितरण के बाद दोनों ही दलों में बगावत की स्थिति भी दिखी है, ऐसे में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मनाने के लिए भी कम ही समय बचा है, जिसके चलते दोनों दल नामांकन के बाद इसी प्रक्रिया में जुटे नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर

फरवरी में आएगा घोषणा पत्र 

वहीं कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्र भी फरवरी के पहले हफ्ते में आएंगे, माना जा रहा है कि भाजपा हर नगर निगम के हिसाब से घोषणा पत्र बनाएगी, जिसके लिए पार्टी ने जनता से सुझाव भी मांगे हैं, वहीं कांग्रेस की टीम भी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होने वाली है, जबकि 15 फरवरी को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बार भी निकाय चुनाव ईवीएम मशीन से ही हो रहे हैं. 

रायपुर में ताकत लगा रही बीजेपी 

रायपुर नगर निगम में बीजेपी इस बार पूरी ताकत लगा रही है, पार्टी ने यहां नगर निगम में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सभी 70 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. रायपुर नगर निगम में पिछले चुनाव में कड़ा मुकाबला रहा था, हालांकि महापौर के पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर जीते थे, रायपुर में 70 वार्ड हैं, 2019 के चुनाव में बीजेपी के 29 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस के 34 पार्षद चुनाव जीते, वहीं सात निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते थे. ऐसे में यहां भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP-कांग्रेस ने तय किए मेयर प्रत्याशी, जानिए किसके सामने कौन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news