Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 8वीं बार यूनियन बजट पेश किया. इस बजट में आम जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स की छूट रही. इस बजट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 8वीं बार यूनियन बजट पेश किया. इस बजट में आम जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स की छूट रही. इसके अलावा भी वित्त मंत्री किसान, महलाओं, दलित और आदिवासियों के लिए कई ऐलान किए. इस बजट को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक बताया.
सीएम साय ने कहा कि बजट को लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं. इस तरह का बजट सिर्फ बीजेपी ही पेश कर सकती है. इस बजट में मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिली है. अब 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग किसान और मध्यम वर्ग के हैं. सभी को बहुत लाभ होगा.
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई
सीएम साय ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषणाए हुई हैं. कैंसर को लेकर बहुत से घोषणाए की गई हैं. कैंसर से जुड़ी दवाएं सस्ती कर दी गई हैं. 5 लाख दलित और आदिवासी महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए 3 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. दलित महिलाओं को भी पांच लाख तक देने का प्रावधान है. इसे बहुत फायदा छत्तीसगढ़ को होने वाला है.
क्या बोले ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी बजट को ऐतिहासिक बताया. चौधरी ने कहा कि 12 लाख रुपये की आय पर इनकम टैक्स की छूट मध्यम वर्ग के लिए, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. केसीसी की लिमिट बढ़ाना किसानों के लिए बड़ा फैसला है. स्कूलों में इंटरनेट फैसिलिटी देना, मेडिकल सीटों को बढ़ाना बड़ा फैसला है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!