Mahtari vandan yojana 10th installment: छत्तीसगढ़ सरकार आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेगी. सीएम विष्णु देव साय रायगढ़ से राशि ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में ₹1000 जमा किए जाएंगे.
Trending Photos
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि आज यानी 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई 'महतारी वंदन योजना' की दसवीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में 1000 रुपए जमा किए जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ से राशि ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
यह भी पढ़ें: आज सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी स्थिर, यहां जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट
सीएम साय रायगढ़ से जारी करेंगे किश्त
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 652 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. यह राशि महिला हितग्राहियों के मोबाइल फोन पर खुशियों की सूचना के रूप में पहुंचेगी. महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की एक पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और योजना की सफलता को देखते हुए इसकी 10वीं किस्त जारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: एमपी में फेंगल तूफान का असर, इन जिलों में बारिश के आसार, ग्वालियर-चंबल में बढ़ी ठंड
महतारी वंदन योजना क्या है?
बता दें कि "महातारी वंदना योजना" छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई थी. इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई 'महातारी वंदना योजना' में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड