CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2532820

CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा

CGPSC Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 246 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 1 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे. प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी और मुख्य परीक्षा जून में होगी.

CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा

Chhattisgarh CGPSC Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 246 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो चरणों में होगी और मुख्य परीक्षा जून तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के जरिए 17 अलग-अलग सेवाओं में भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस ने जारी किया अपराधों का आंकड़ा, अब तक दर्ज हुए इतने मामले, जानिए कैसा रहा क्राइम ग्राफ

246 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा
दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य प्रशासनिक सेवा-2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. (प्रारंभिक) के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में कुल 246 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 17 अलग-अलग सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता और प्रक्रिया का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें: अडानी मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा रमन सरकार को मिला फायदा

इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा CGPSC 2024 (प्रारंभिक) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news