24 साल की बेटी ने 50 साल के बाप से रचाई शादी! जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2542421

24 साल की बेटी ने 50 साल के बाप से रचाई शादी! जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ अजीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मनोरंजन के हिसाब से बेहतरीन होते हैं, लेकिन कुछ बहुत बकवास होते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पिता-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाया जा रहा है.

24 साल की बेटी ने 50 साल के बाप से रचाई शादी! जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

Viral Video: एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है, जिसमें एक 24 वर्षीय महिला दावा कर रही है कि उसने अपने 50 वर्षीय पिता से शादी कर ली है. इस चौंकाने वाले वायरल वीडियो में युवती अपने पिता को अपना पति बता रही है और दावा कर रही है कि उन्होंने मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी की है. पिता-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाने वाले इस वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है.

वीडियो में महिला बड़े ही साहस के साथ कहती हुई देखी जा सकती है, "यह मेरे पिता हैं और हम शादी करके खुश हैं." उसके बगल में खड़ा50 वर्षीय व्यक्ति उनके रिश्ते पर मुहर लगा रहा है. वो कहता है, "हां, यह मेरी बेटी है. तो इसमें समस्या क्या है?" उसी समय, एक व्यक्ति जब पूछता है कि क्या उन्हें एक-दूसरे से शादी करने में कोई शर्म महसूस होती है, जिस पर वह अधेड़ उम्र का व्यक्ति कहता है, “किस युग में रह रहे हो? शर्म क्यों आती है?” ZEE NEWS वीडियो में किए गए दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. 

वीडियो में क्लिप को रिकॉर्ड करने और शेयर करने के पीछे दोनों की मंशा का भी पता चलता है. महिला का कहना है कि वे उन आलोचकों को चुप कराना चाहते थे जिन्होंने उनके रिश्ते के बारे में गपशप की थी. वह कहती हैं, “हमारी शादी उन लोगों को हमारा जवाब है जो हमारी पीठ पीछे बातें करते हैं.”

4 साल पुराना बताया जा रहा वीडियो
इस वीडियो को हाल ही में समाजवादी पार्टी के जय सिंह यादव ने एक्स पर शेयर किया था, जिसे लाखों बार देखा गया. हालांकि कहा जा रहा है कि यह वीडियो 2020 से पहले का है. इसे मूल रूप से TikTok पर पोस्ट किया गया था जो अब भारत में प्रतिबंधित है. हालांकि, वीडियो ने वैधता, नैतिकता और सामाजिक मानदंडों के बारे में नई बहस छेड़ दी है.

फर्जी बताया जा रहा वीडियो
दूसरी ओर कई यूजर्स ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है. कुछ लोगों का कहना है कि इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. यह लोकप्रियता पाने का एक सस्ता तरीका बन गया है.  इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है, वहीं कुछ ने इसकी निंदा की है. एक यूजर ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू विवाह संहिता के तहत इस तरह के विवाह को अनैतिक और अवैध माना जाता है, जिससे भारतीय कानून के तहत यह विवाह अमान्य हो जाता है. एक अन्य यूजर ने कहा- ऐसे लोगों को सभी प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए."

Trending news