छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, मध्य प्रदेश में क्या है रेट, गाड़ी में तेल भराने से पहले चेक करें भाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2541717

छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, मध्य प्रदेश में क्या है रेट, गाड़ी में तेल भराने से पहले चेक करें भाव

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 3 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की अपडेट कीमतें जारी कर दी हैं. अगर आप अपने वाहन में फ्यूल भरवाने की योजना बना रहे हैं, तो नई कीमतों को जानना जरूरी है. आइए अपने शहर की मौजूदा पेट्रोल और डीजल कीमतों पर नजर डालें.

छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, मध्य प्रदेश में क्या है रेट, गाड़ी में तेल भराने से पहले चेक करें भाव

Petrol Diesel Price Latest: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसी के तहत कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आती है तो कुछ जगहों पर बढ़ोतरी होती है. इसी कड़ी में सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 3 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की अपडेट कीमतें जारी कर दी हैं. ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं. इसलिए, अगर आप अपने वाहन में फ्यूल भरवाने की योजना बना रहे हैं, तो नई कीमतों को जानना जरूरी है. आइए अपने शहर की मौजूदा पेट्रोल और डीजल कीमतों पर नजर डालें.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे की कमी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 101.07 ₹/L हो गया है. इसी तरह डीजल की कीमतों में भी 0.33 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां डीजल भी 94.00 ₹/L हो गया है. हालांकि, रायपुर में पेट्रोल 100.45 ₹/L के भाव से बिक रहा है. यहां 14 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. बिलासपुर में पेट्रोल 102.08 ₹/L है. बस्तर में भी पेट्रोल 102.11 ₹/L है.  दुर्ग में पेट्रोल 100.70 ₹/L है. राजनंद गांव में पेट्रोल 101.13 ₹/L है. 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो आज यहां कुछ बदलाव नहीं हुआ है. यहां 107.50 ₹/L के भाव से ही पेट्रोल बिक रहा है. लेकिन भोपाल में पेट्रोल 106.52 ₹/L, इंदौर में  106.74 ₹/L, जबलपुर में पेट्रोल 106.36 ₹/L और ग्वालियर में 106.45 ₹/L के भाव से बिक रहा है. इसी तरह डीजल के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल का भाव 92.82 ₹/L है. भोपाल में डीजल 91.89 ₹/L, इंदौर में 92.11 ₹/L, जबलपुर में 91.77 ₹/L और ग्वालियर में डीजल 91.83 ₹/L है.

देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नोएडा: पेट्रोल ₹94.66 प्रति लीटर, डीजल ₹87.76 प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल ₹95.19 प्रति लीटर, डीजल ₹88.05 प्रति लीटर 
बेंगलुरू: पेट्रोल ₹102.86 प्रति लीटर, डीजल ₹88.94 प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.41 प्रति लीटर, डीजल ₹95.65 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24 प्रति लीटर, डीजल ₹82.40 प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल ₹104.88 प्रति लीटर, डीजल ₹90.36 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल ₹105.18 प्रति लीटर, डीजल ₹90.36 प्रति लीटर 

ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जानना चाहते हैं और इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं, तो बस RSP <शहर कोड> के साथ 9224992249 पर एक SMS भेजें. आपको अपने शहर में ईंधन की मौजूदा कीमतें तुरंत SMS के जरिए मिल जाएंगी. BPCL के ग्राहक RSP के साथ 9223112222 पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जान सकते हैं. यह सुविधाजनक सेवा आपको अपने घर बैठे ईंधन की कीमतों के बारे में अपडेट रहने की सुविधा देती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news