Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई MP-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2231172

Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई MP-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में अगर आप इन दोनों राज्यों का सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. 

Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई  MP-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Trains Cancel News: गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए लोग देश भर के कई राज्यों का सफर करते हैं. इसके लिए लोग ट्रेन या फिर फ्लाइट की सहायता लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. बता दें कि रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 10 ट्रेनों और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जानिए कब से कब तक ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. 

इसलिए रेलवे ने लिया निर्णय
रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलॅाकिंग का काम किया जा रहा है जिसके कारण रेलवे ने इन ट्रेनों को कैसिंल करने का निर्णय लिया है. 

एमपी ट्रेन कैंसिल लिस्ट
बीना दमोह पैसेंजर 10 जून से 20 जून तक और 10886 दमोह बीना पैसेंजर 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी. 

इसलिए कैंसिल होंगी ट्रेनें
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बता दें कि दो चरणों मे पुशिंग कार्य किया जाएगा. 

छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल लिस्ट 
1. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  
2. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
3. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
4. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी . 
5. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
6. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
7. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक रामटेक से चलने वाली 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
9. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
10. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक बालाघाट से चलने वाली 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
11. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
12. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक तिरोडी से चलने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
13. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक तुमसर रोड से चलने वाली 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
14. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक तिरोडी से चलने वाली 08282 तिरोडी- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 
15. दिनांक 06 से 08 मई, 2024 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
16. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
17. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
18. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.   

अस्थायी रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें
19. दिनांक 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 मई, 2024 को सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 11755 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
20. दिनांक 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 एवं 30 मई, 2024 को रीवा से चलने वाली 11756 रीवा- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
21. दिनांक 19 से 30 मई, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
22. दिनांक 20 से 31 मई, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

Trending news