Bulldozer Action in MP: उज्जैन में मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन के 249 मकान ध्वस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2598820

Bulldozer Action in MP: उज्जैन में मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन के 249 मकान ध्वस्त

Bulldozer Action in Mahakal Lok: उज्जैन में महाकाल लोक के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों में से 249 मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. दो दिनों में पूरे निजामुद्दीन कॉलोनी का नक्शा ही बदल गया है. चारों तरफ खाली मैदान में मकानों के मलबे नजर आ रहे हैं. जल्द ही मलबा हटाने का काम शुरू होगा. 

Bulldozer Action in MP: उज्जैन में मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन के 249 मकान ध्वस्त

Bulldozer Action in Ujjain: उज्जैन महालोक विस्तार को लेकर प्रशासन ने निजामुद्दीन कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू लगभग पूरी हो गई है. शनिवार और रविवार को चले बुलडोजर कार्रवाई में निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों में से 249 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, इस बुलडोजर कार्रवाई में तकिया मस्जिद को भी गिरा दिया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही. 

कोर्ट में चल रहा मामला

फिलहाल निजामुद्दीन कॉलोनी 8 मकान ऐसे बचे हैं, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है. हालांकि, इन 8 मकानों के भी मालिकों ने खिड़की, दरवाजे व अन्य समान मकानों से निकालना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद ही इन 8 मकानों पर भी कार्रवाई होगी. महाकाल लोक विस्तारिकरण को लेकर निजामुद्दीन कॉलोनी में शनिवार और रविवार को बुलडोजर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही. इस कार्रवाई में  प्रशासनिक अधिकारी, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग, तहसीलदार रूपाली जैन, एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव व निगम उपायुक्त कृतिका भीमावत समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के 50 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे.

कार्रवाई से पहले मिला था नोटिस

बता दें कि उज्जैन की निजामुद्दीन कॉलोनी में  शनिवार को करीब 125 मकानों को बुलडोजर से गिराया गया. इस दौरान तकिया मस्जिद पर भी इस दौरान बुलडोजर चलाया गया और मस्जिद के स्टैक्चर को ढहाया गया. वहीं, बाकी बचे मकानों को रविवार को जमींदोज किया गया. कार्रवाई से पहले प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को नोटिस और सूचना देकर मकान खाली करने के निर्देश दे दिए थे. 

बदल गया निजामुद्दीन कॉलोनी का नक्शा

गौरतलब है कि महाकाल महालोक के सामने रोप-वे का बोर्डिंग स्टेशन, महाकाल प्रवचन हाल और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से तकिया मस्जित समेत 249 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. ऐसे में अब निजामुद्दीन कॉलोनी का पूरा नक्शा ही बदल गया है. चारों तरफ मलबे से भरा मैदान नजर आ रहा है. मलबा हटाने का काम भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल लोग अपने ध्वस्त हुए मकानों में से निकलने वाले उपयोगी सामान को बटोर रहे हैं, जिसके कारण मलबा हटाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है. 

कानूनी प्रक्रिया के साथ हुई कार्रवाई

एडीएम अनुकुल जैन ने बताया कि इन मकानों को गिराने के लिए कार्रवाई कानूनी रूप से की गई है और सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे. जिन 8 मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया और बाकी को हटाया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद ही इन 8 मकानों पर कार्रवाई की जाएगी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news