Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को 'रिश्वत', ब्लैकमेल' के प्रयास में फैशन डिजाइनर और उसका भाई गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11613290

Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को 'रिश्वत', ब्लैकमेल' के प्रयास में फैशन डिजाइनर और उसका भाई गिरफ्तार

Raid in Ulhasnagar City: एक सनसनीखेज घटनाक्रम में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को उल्हासनगर शहर में छापेमारी की है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत और धमकी देने करने के कथित प्रयास में भाई-बहन को हिरासत में लिया गया है.

फाइल फोटो

Fashion Designer Arrested: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा उल्हासनगर के पिता-पुत्री की जोड़ी पर 'रिश्वत-धमकी-ब्लैकमेल' का आरोप लगाया और मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, गुरुवार को पेशेवर फैशन डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी और उसके भाई अक्षन दोनों को हिरासत में ले लिया जबकि उनके सट्टेबाज पिता अनिल जयसिंघानी फरार हैं.

विधानसभा में मामले ने पकड़ी तूल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद तूल पकड़ने लगा, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार की दोपहर इस मामले को गंभीर बताया और पूरे मामले की गहन जांच की मांग की. फडणवीस ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया.

फडणवीस ने मीडिया से की बात

फडणवीस ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी पत्नी अमृता करीब 16 महीने पहले अनिक्षा के संपर्क में आई थी. अनिक्षा कई बार फडणवीस के घर आई और उनका विश्वास जीता, अनिक्षा नवंबर 2021 से फडणवीस परिवार के संपर्क में थी. अनिक्षा ने अमृता को कुछ डिजाइनर कपड़े, आभूषण और अन्य सामान दिए थे, जिसमें उन्होंने अपने सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में इनका प्रचार करने का अनुरोध किया था ताकि वह परिवार की मदद कर सके.

क्या था पूरा मामला

अमृता फडणवीस का विश्वास हासिल करने के बाद अनीक्षा ने अपने पिता अनिल जयसिंघानी को एक आपराधिक मामले में फंसाने में मदद करने के लिए अमृता को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन जब वह इसके झांसे में नहीं आई और उसे मोबाइल पर ब्लॉक कर दिया, तो अनिक्षा ने धमकी और ब्लैकमेल का सहारा लिया. फडणवीस ने कहा कि अनिक्षा ने कथित तौर पर अमृता को यह बताकर लुभाने और फंसाने की कोशिश की कि उसके पिता पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे थे और कहा कि फडणवीस दंपति पुलिस को उन सटोरियों की उपेक्षा करने या उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देकर पैसा कमा सकते हैं, और वे उन्हें पैसे कमाने के और रास्ते दिखाएंगी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 (बी), और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

(इनपुट: एजेंसी)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news