मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ क्या होता था, बितानी पड़ती थी कैसी जिंदगी?
Advertisement
trendingNow11658124

मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ क्या होता था, बितानी पड़ती थी कैसी जिंदगी?

Mughal Harem Hindu Women: मुगल साम्राज्य के दौरान हिन्दुस्तान पर शासन करने वाले शासकों ने ऐश की जिंदगी जीना पसंद की थी. मुगल शासकों के ऐशो-आराम में कोई कमी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाता था.

मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ क्या होता था, बितानी पड़ती थी कैसी जिंदगी?

Mughal Harem Hindu Women: मुगल साम्राज्य के दौरान हिन्दुस्तान पर शासन करने वाले शासकों ने ऐश की जिंदगी जीना पसंद की थी. मुगल शासकों के ऐशो-आराम में कोई कमी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाता था. हिन्दुस्तान पर कई सौ साल तक शासन करने वाले मुगल शासकों ने देश के तौर-तरीकों को भी बदलने का प्रयास किया. इसमें मुगल हरम का चलन भी शामिल है.

अकबर शासनकाल के मुगल हरम के बारे में इतिहासकारों ने खूब लिखा है. कई किताबों में कहा गया है कि अकबर के शासनकाल में मुगल हरम में 5 हजार से भी ज्यादा मिहलाएं होती थीं. यहां ये जानना भी जरूरी है कि मुगल शासक बाबर ने मुगल हरम की शुरुआत की थी. पिता के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए अकबर ने मुगल हरम पर खास ध्यान देना शुरू किया.

हैरानी की बात यह है कि मुगल हरम में हिन्दू महिलाएं भी होती थीं. बताते चलें कि मुगल हरम में सभी महिलाओं को शाही व्यवस्था प्रदान की जाती थी. मुगल शासकों की बेगम भी हरम में ही रहती थीं. हरम में मुगल शासक के अलावा किसी और के जाने की हिम्मत नहीं होती थी. हरम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी किन्नरों को सौंपी गई थी. यहां पुरुष सुरक्षाकर्मी नहीं होते थे.

मुगल हरम अरबी भाषा से लिया गया शब्द है. हरम का अर्थ है, वो जगह जहां सिर्फ राजा ही जा सकता है, दूसरा कोई नहीं. हरम में हिन्दू महिलाओं का भी उतना ही ध्यान दिया जाता था, जितना अन्य धर्म की महिलाओं का. कई मुगलों बादशाहों ने राजपूत व अन्य हिन्दू महिलाओं से शादी की थी. इन हिन्दू बेगमों को हरम में रखा गया था. हरखा बाई, हीर कुंवर, जगत गोसाई जैसी कई हिन्दू महिलाएं मुगल बादशाह की बेगम थीं.

हरखा बाई के लिए यह कहा जाता है कि वे अकबर की खास बेगमों में से एक थीं. हरम में हरखा बाई के लिए अन्य महिलाओं से अलग विशेष व्यवस्था की गई थी. वहां रहने वाली हर महिलाएं हरखा बाई को सम्मान देती थीं और उनकी इज्जत करती थीं. हरखा बाई को 'मरियम-उज़-ज़मानी' का दर्जा मिला हुआ था. हरम में हिन्दू महिलाएं भी वैसे ही रहती थीं, जैस अन्य धर्म की महिलाएं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news