Trending Photos
Navratri superstition in Unnao UP: विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति करने के बावजूद भारत अभी भी अंधविश्वासों और प्रथाओं से जकड़ा हुआ है. अंधविश्वास और अंधभक्ति के अजीबोगरीब कारनामों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म भरे पड़े हैं. अंधविश्वास का एक चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सामने आया है. जहां, साधु की सलाह पर एक अंधभक्त व्यक्ति ने खुद की ही कब्र खोद ली और उसमें दफन भी हो गया. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये आपको बताते हैं इस चौंका देने वाले कारनामे के बारे में.
खुद को किया दफन
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक व्यक्ति ने एक स्थानीय हिंदू पुजारी की सलाह पर समाधि का प्रयास किया और खुद को 6 फीट जमीन के नीचे दफन कर दिया. साधु ने भोले-भाले युवक से कहा कि यदि वह नवरात्र उत्सव शुरू होने से एक दिन पहले 'समाधि' ले लेता है तो उसे ज्ञान प्राप्त होगा.
साधु और आरोपी युवक गिरफ्तार
जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को बचाया. युवक की पहचान असीवान थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी शुभम गोस्वामी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी साधुओं और युवक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल हो रहा वीडियो
युवक बचाने के लिए किए गए ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बचाव अभियान के वीडियो में पुलिस को दलदल वाली जमीन में बनी कब्र पर से बांस और पॉलिथीन हटाते देखा जा सकता है.
यहां देखें VIDEO:
This is from #Unnao, #UttarPradesh.
A man was 'duped' into taking #Samadhi allegedly by local #Sadhus. He was rescued on time by the local police from a pit covered with bamboo and mud. An FIR has been registered against the sadhus. pic.twitter.com/8cPEu5m7Yc
— Hate Detector (@HateDetectors) September 27, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर