Gadkari Chinese Restaurant: चाइनीज खाने के शौकीन हैं नितिन गडकरी, अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में शेफ की सैलरी जान रह गए दंग
Advertisement
trendingNow11492068

Gadkari Chinese Restaurant: चाइनीज खाने के शौकीन हैं नितिन गडकरी, अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में शेफ की सैलरी जान रह गए दंग

Gadkari Chef Salary: नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पहले तो इसी बात ने चौंका दिया कि हांगकांग में रहने वाला शख्स भारतीय रेस्टोरेंट में काम कर रहा है. फिर जितनी सैलरी शेफ ने बताई, उसपर गडकरी को विश्वास नहीं हुआ.

Gadkari Chinese Restaurant: चाइनीज खाने के शौकीन हैं नितिन गडकरी, अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में शेफ की सैलरी जान रह गए दंग

Nitin Gadkari Favourite Food: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं. वह प्योर वेजीटेरियन हैं. नितिन गडकरी खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनको भारतीय व्यंजनों के अलावा चाइनीज फूड (Chinese Food) भी बहुत पसंद है. एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान नितिन गडकरी ने कहा था कि जब भी वो मुंबई (Mumbai) में होते हैं तो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर के पास स्थित चीनी रेस्टोरेंट ताज लैंड्स एंड (Taj Land’s End) में जरूर जाते हैं. यहां का चाइनीज फूड उनको खूब पसंद है.

शेफ की सैलरी सुन चौंक गए गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी कि ताज लैंड्स एंड एक चाइनीज रेस्टोरेंट है. वह खाने की अलग-अलग डिश ट्राई करने के बड़े ही शौकीन हैं. उन्होंने बताया था कि वो अक्सर इसके लिए विभिन्न स्थानों पर जाते रहते हैं. लेकिन मुंबई में उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में शेफ की सैलरी जानकर वो हैरान रह गए.

गडकरी ने शेफ से किए ये सवाल

नितिन गडकरी ने बताया था कि ताज लैंड्स एंड के शेफ का नाम डेविड है. अक्सर वहां जाने की वजह से उनकी शेफ से जान-पहचान हो गई थी. जब भी वो वहां जाते शेफ डेविड भी उनका हालचाल और खाने का फीडबैक पूछने आ जाते थे. एक बार जब गडकरी ने शेफ से पूछा कि आप कहां के रहने वाले हैं तो जवाब मिला कि मैं हांगकांग का रहने वाला हूं.

शेफ ने गडकरी को बताई इतनी सैलरी

इसके बाद बातों ही बातों में नितिन गडकरी ने शेफ से पूछा कि आप मुंबई में कहां रहते हैं तो उन्होंने बताया कि होटल की तरफ से उनको कमरा दिया गया है. फिर उत्सुकता में गडकरी ने शेफ से पूछ लिया कि आपकी यहां सैलरी कितनी है. तो शेफ ने उदास मन से बताया कि ज्यादा तो नहीं 15 लाख रुपये मिल जाते हैं. इसको सुनने के बाद गडकरी दंग रह गए कि शेफ हांगकांग से भारत आकर काम कर रहा है और उसकी सैलरी 15 लाख रुपये है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news