Beed News: पंकजा मुंडे अपने उस एक समर्थक के घर पहुंचीं थीं जिसने सुसाइड कर लिया है. इस दौरान वे मृतक के परिजन से मुलाकात कर रही हैं और खुद भी फूट-फूटकर रोने लगती हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
Trending Photos
Pankaja Munde: महाराष्ट्र के बीड में भाजपा नेता पंकजा मुंडे के लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब तक उनके चार समर्थकों ने आत्महत्या कर ली है. पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों से ऐसा न करने की अपील की है. इसी बीच वे अपने एक समर्थक के यहां पहुंचीं तो खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं. जानकारी के मुताबिक 7 जून को लातूर का रहने वाला सचिन मुंडे, जो पंकजा मुंडे का समर्थक है, उसने आत्महत्या कर ली. 9 जून को पांडुरंग सोनावणे की मृत्यु हुई, जिन्होंने अंबाजोगाई, बीड में आत्महत्या कर ली.
पंकजा मुंडे की हार के बाद, समर्थकों ने किया सुसाइड
इसके बाद 10 जून को तीसरी मौत हुई, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान पोपटराव वैभासे के रूप में हुई, जो अष्टी, बीड में रहता था. पंकजा मुंडे के चौथे समर्थक गणेश बाडे ने 16 जून को एक खेत में खुद को फांसी लगा ली. पंकजा मुंडे के कट्टर समर्थक रहे गणेश बाडे को बीड लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे की हार से झटका लगा था. इसके बाद उसने अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
खबर सामने आने के बाद पंकजा मुंडे ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, जहां उन्हें फूट-फूट कर रोते देखा गया. महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे बीड लोकसभा सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के बजरंग सोनावणे से हार गई. इसके बाद उनके समर्थकों में काफी निराशा देखी गई. समर्थकों की ओर से आत्महत्या की घटना सामने आने पर पंकजा मुंडे ने ऐसा न करने की अपील की है.
#WATCH | Maharashtra: BJP candidate from Beed, Pankaja Munde was seen crying as she visited the houses of one of her four supporters who died by suicide after she lost the elections from the constituency. pic.twitter.com/BJ13tiCraB
— ANI (@ANI) June 17, 2024
सोशल मीडिया पर भी समर्थकों से आत्महत्या न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरी हार के बाद निराश लोग अपनी जान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि मैं ही वह वजह हूं, जिससे इतने सारे लोग मुझसे प्यार करते थे. मेरी वजह से लोगों ने अपनी जान गंवाई. ऐसा मत कीजिए.