Exit Poll Chunav Result 2024: लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है. सातवें चरण की 58 सीटों पर मतदान खत्म होते ही अनुमानों के आइने में सब पहुंच गए हैं. अगले पांच साल कौन देश पर राज करेगा इसको लेकर तमाम एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है. इसी अनुमान के आधार पर परिणाम आएंगे कि देश में किसकी सरकार बनेगी और लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा. बता दें, कि अधिकतर एग्जिट पोल NDA की सत्ता में तीसरी बार वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश ईवीएम में कैद हो चुका है. तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. अधिकतर एग्जिट पोल NDA की सत्ता में तीसरी बार वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं. वहीं, INDIA गठबंधन को एग्जिट पोल्स में मायूसी हाथ लगती दिख रही है. बता दें, कि एग्जिट पोल के आंकड़े पोलिंग बूथ से वोट देकर निकल रहे मतदाताओं से बातचीत पर आधारित होते हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी 2019 की तुलना में अपने वोट शेयर और सीटों की संख्या में इजाफा करती दिख रही है. इतना ही नहीं, अगर एग्जिट पोल के परिणाम फाइनल नतीजे में बदलते हैं तो एनडीए इस चुनाव में पीएम मोदी के दिए नारे 'अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य को हासिल कर सकती है.
रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है.
रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. तो वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.
इंडिया न्यूज-डी-डायनैमिक्स ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की संभावना जताई है. इस एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया के अनुसार, बीजेपी को मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत मिलेगी. एग्जिट पोल में एमपी की 29 सीटों में से NDA को 28-29 सीटें और INDIA को 0-1 सीट मिलने की संभावना जाहिर की गई है. छत्तीगसढ़ की 11 सीटों में से NDA के खाते में 10-11 और INDIA को 0-1 सीट जाने का अनुमान है. झारखंड की 14 सीटों में से NDA को 8-10 सीटें, INDIA को 4-6 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
रिपब्लिक टीवी-मैटराइज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से, एनडीए को 30-36 सीटें मिल सकती हैं. INDIA गठबंधन को 13-19 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में NDA को 5-7 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. तो ऐसे में INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में बीजेपी 8-10 सीटें जीत सकती हैं. तो वहीं, कांग्रेस को भी 6-8 सीट मिलने का अनुमान है. BRS और AIMIM एक-एक सीट पर सिमट सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़