Priyanka Gandhi ने ली संसद में शपथ, सदन में अन्‍य 'परिवारों' का हाल भी जानिए
Advertisement
trendingNow12534452

Priyanka Gandhi ने ली संसद में शपथ, सदन में अन्‍य 'परिवारों' का हाल भी जानिए

Priyanka Gandhi Vadra MP Oath: केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा में संसद सदस्‍य के रूप में शपथ ली है.

Priyanka Gandhi ने ली संसद में शपथ, सदन में अन्‍य 'परिवारों' का हाल भी जानिए

केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा में संसद सदस्‍य के रूप में शपथ ली है. संसद में उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍य राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी पहले से मौजूद हैं. इसके साथ ही वो ऐसे सांसदों/विधायकों की फेहरिस्‍त में शामिल हो गई हैं जिनके परिवार के एक से अधिक सदस्‍य सदन में मौजूद हैं. गांधी परिवार की बात की जाए तो सोनिया गांधी इस वक्‍त राज्‍यसभा सदस्‍य हैं. राहुल गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड से जीते थे लेकिन बाद में उन्‍होंने वायनाड से इस्‍तीफा दे दिया था. उसी उपचुनाव में प्रियंका गांधी जीती हैं. 

सपा का परिवार
इसी तरह सपा नेता अखिलेश यादव और पत्‍नी डिंपल यादव दोनों ही लोकसभा सदस्‍य हैं. अखिलेश यादव, कन्‍नौज सीट से जीते हैं और डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं. अखिलेश के कजिन अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से सांसद हैं. जबकि दूसरे कजिन धमेंद्र यादव, बदायूं से सांसद हैं. 

पप्‍पू यादव इस बार बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में 23 हजार वोटों से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उनकी पत्‍नी रंजीता रंजन राज्‍यसभा सदस्‍य हैं. वह 2022 में छत्‍तीसगढ़ से राज्‍यसभा गईं. 

इसी तरह शरद पवार राज्‍यसभा के सदस्‍य हैं. वह 2014 से उच्‍च सदन में हैं. उनकी बेटी सुप्रिया सुले महाराष्‍ट्र की बारामती लोकसभा सीट से संसद सदस्‍य हैं.

विधानसभाओं की स्थिति
राज्‍यों के लिहाज से बात की जाए तो राजद नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देबी बिहार विधान परिषद की सदस्‍य हैं. उनके पुत्र तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा के सदस्‍य हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू और पत्‍नी कमलेश ठाकुर विधानसभा सदस्‍य हैं. दोनों ही कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य हैं. 

इसी तरह हाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने फिर से चुनावों में कामयाबी हासिल की है और आज शाम राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बार चुनावों में उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन भी चुनाव जीती हैं. वह गांडेय सीट से चुनाव जीती हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news