Priyanka Gandhi Vadra News: वायनाड की नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को संविधान हाथ में लेकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले, राहुल गांधी ने संसद के गेट पर रोककर उनकी एक फोटो ली.
Trending Photos
Priyanka Gandhi Lok Sabha MP: प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार सुबह लोकसभा में वायनाड की सांसद के रूप में शपथ ली. साड़ी पहनकर आईं प्रियंका ने संविधान हाथ में लेकर अपनी शपथ पढ़ी. प्रियंका ने शपथ लेते हुए कहा, 'मैं, प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी. जय हिंद!'
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra takes oath as Member of Parliament in Lok Sabha
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/eaLJzpTY2y
— ANI (@ANI) November 28, 2024
राहुल ने गेट पर रोका, प्रियंका की फोटो ली
प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के साथ संसद पहुंचीं. संसद के गेट पर राहुल ने रोक कर प्रियंका की एक फोटो ली. प्रियंका को शपथ लेते देखने उनके बेटे रेहान और बेटी मिराया भी संसद पहुंची थीं. प्रियंका, नेहरू-गांधी परिवार की तीसरी सदस्य हैं जो वर्तमान संसद का हिस्सा बनी हैं. उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं तो भाई राहुल यूपी की रायबरेली के लोकसभा सांसद. राहुल के पास लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है.
Proud Brother pic.twitter.com/InNUypMxce
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने सांसद पद की शपथ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।
नई दिल्ली pic.twitter.com/ypgybHy0bi
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने विपक्ष में अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया और सदन में नेता प्रतिपक्ष तथा उनके भाई राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रियंका का अभिवादन स्वीकार किया.
संसद में गांधी परिवार के 3 सदस्य
यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे. प्रियंका के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तथा उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. प्रियंका वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती हैं. वह पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं और उसके बाद से पार्टी महासचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा रही हैं. (एजेंसी इनपुट)