Priyanka Gandhi: नौकरी का फॉर्म भरने में 18% GST, प्रियंका गांधी की दो टूक, बोलीं- मोदी सरकार जले पर नमक छिड़क रही
Advertisement
trendingNow12571216

Priyanka Gandhi: नौकरी का फॉर्म भरने में 18% GST, प्रियंका गांधी की दो टूक, बोलीं- मोदी सरकार जले पर नमक छिड़क रही

Priyanka Gandhi News: प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर देश के युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है.' वायनाड सांसद ने इस मुद्दे पर युवाओं के हक में लड़ने का जिक्र करते हुए क्या कहा, आइए बताते हैं.

Priyanka Gandhi: नौकरी का फॉर्म भरने में 18% GST, प्रियंका गांधी की दो टूक, बोलीं- मोदी सरकार जले पर नमक छिड़क रही

Priyanka Gandhi Vadra: इसमें कोई शक नहीं कि 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश में बेरोजगारों (unemployment) की कमी नहीं है. हालांकि नौकरियां कम होती हैं, इसलिए भारी भीड़ में हर किसी को अपनी प्रतिभा या हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता. लिहाजा महज एक पोस्ट (पद) के लिए भी नौकरी का विज्ञापन निकलता है तो हजारों आवेदन आ जाते हैं. हालांकि एक कड़वा सच यह भी है कि गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस कंपटीशन भरे युग में सरकारी नौकरी (Job) ही युवाओं की पहली पसंद होती है.

हाय! नौकरी का फॉर्म भरने पर 18% जीएसटी

बेरोजगारों को जॉब दिलवाने में सरकारों से सहयोग मिलना चाहिए. इसते बजाए जॉब के लिए आवेदन करने पर सरकार 18% जीएसटी ले रही है. इस बात को लेकर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- बैंकॉक की फ्लाइट में हजारों फीट ऊपर 'सूरतियों' की मस्ती... खमन थेपला खाते-खाते लाखों की शराब खींच दी

जले पर नमक छिड़क रही बीजेपी?

प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा- 'भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर देश के युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है. अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है. फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं. माता-पिता अपना मन मारकर, तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, परीक्षा की तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार ने उनके सपनों को भी अपनी कमाई का जरिया बना लिया है.'

ये भी पढ़ें- 7 बेटियां, 5 बेटे, महल जैसा घर और अथाह संपत्ति, कुवैत के अमीर की संपत्ति के आगे अडानी-अंबानी भी लगेंगे गरीब

fallback

सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन

प्रियंका गांधी की इस पोस्ट को युवाओं का बड़ा समर्थन मिल रहा है.  खासकर युवा वर्ग इस मुद्दे पर अपनी मुखर प्रतिक्रिया दे रहा है. 

Trending news