महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' को लेकर बिहार में सियासी घमासान मच गया है. भाजपा के एक कार्यक्रम में लोकगायिका देवी के इस भजन को गाने पर हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस का आरोप है कि गायिका को इस भजन के गाने के लिए माफी मांगनी पड़ी.
Trending Photos
Raghupati Raghav Political Controversy: महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' को लेकर बिहार में सियासी घमासान मच गया है. भाजपा के एक कार्यक्रम में लोकगायिका देवी के इस भजन को गाने पर हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस का आरोप है कि गायिका को इस भजन के गाने के लिए माफी मांगनी पड़ी. विरोधी दलों ने इस घटना को भाजपा की विचारधारा पर हमला बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी.
कार्यक्रम में क्या हुआ?
बिहार के पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोकगायिका देवी ने गांधीजी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाना शुरू किया. जैसे ही उन्होंने भजन के "ईश्वर अल्लाह" वाले हिस्से को गाया, वहां बैठे कुछ लोगों ने नाराजगी जताई. विरोध इतना बढ़ गया कि कई लोग हॉल छोड़कर चले गए. गायिका देवी ने मंच से माफी मांगी और माहौल शांत करने की कोशिश की. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंच पर आकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए.
प्रियंका गांधी का BJP पर हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बापू का प्रिय भजन गाने पर लोकगायिका को माफी मांगने पर मजबूर किया गया. दिखावे के लिए भाजपा नेता बापू को फूल चढ़ाते हैं, लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है. भाजपा को हमारी सहिष्णु और समावेशी संस्कृति से इतनी नफरत है कि वे हमारे महापुरुषों को बार-बार अपमानित करते हैं.
तेजस्वी यादव का BJP पर वार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी के अनैतिक राज में गांधीजी और माता सीता का नाम लेना अपराध बन गया है. BJP की विचारधारा महिलाओं और गांधीजी के आदर्शों का अपमान करती है.
लालू यादव का बयान
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि संघियों और भाजपा के लोग 'जय सियाराम' और 'जय सीताराम' से नफरत करते हैं. इन लोगों ने लोकगायिका को 'जय श्रीराम' बोलने पर मजबूर किया, जो माता सीता और महिलाओं का अपमान है.
कांग्रेस और अन्य दलों का BJP पर हमला
कांग्रेस ने कहा कि यह घटना भाजपा की गांधीजी के प्रति नफरत को दिखाती है. पार्टी ने कहा कि RSS और BJP के लोग गांधीजी के भजन तक को सहन नहीं कर सकते. यह देश गांधीजी की विचारधारा से चलेगा, गोडसे की विचारधारा से नहीं. समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा पर हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए से समर्थन वापस लेने की मांग की. भाजपा ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने इस घटना को गलतफहमी बताया है.