Sonia Gandhi: 'दिल्ली में बैठे लोगों से बापू की विरासत को खतरा', मोदी सरकार पर भड़कीं सोनिया, फोड़ा 'लेटर बम'
Advertisement
trendingNow12575968

Sonia Gandhi: 'दिल्ली में बैठे लोगों से बापू की विरासत को खतरा', मोदी सरकार पर भड़कीं सोनिया, फोड़ा 'लेटर बम'

Congress CWC Meet: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कार्य समिति की बैठक में नहीं आ पाईं और उन्होंने खत में इस पर अफसोस भी जताया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विस्तारित कार्य समिति की बैठक उसी जगह पर हुई है, जहां 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. 

Sonia Gandhi: 'दिल्ली में बैठे लोगों से बापू की विरासत को खतरा', मोदी सरकार पर भड़कीं सोनिया, फोड़ा 'लेटर बम'

Sonia Gandhi Attacks Modi Govt: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है. उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) को भेजे खत में इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को फिर से दोहराने को कहा.

CWC में नहीं आईं सोनिया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कार्य समिति की बैठक में नहीं आ पाईं और उन्होंने खत में इस पर अफसोस भी जताया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विस्तारित कार्य समिति की बैठक उसी जगह पर हुई है, जहां 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. कांग्रेस ने उस ऐतिहासिक दिन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया. पार्टी ने कार्य समिति की बैठक को ‘नव सत्याग्रह बैठक’ नाम दिया है. 

यहीं हुआ था कांग्रेस का 39वां अधिवेशन

सोनिया ने पत्र में कहा, 'ठीक 100 साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन इसी जगह पर हुआ था. इसलिए, यह ठीक ही है कि आप महात्मा गांधी नगर में एकत्र हुए हैं. उस समय महात्मा गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना हमारी पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन के लिए एक अहम मोड़ था. यह हमारे देश के इतिहास में एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर था.'

उन्होंने कहा, 'आज हम महात्मा गांधी की विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं. वह हमारी प्रेरणा के मूल स्रोत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. महात्मा गांधी वह शख्स थे, जिन्होंने उस पीढ़ी के हमारे सभी अहम नेताओं को तैयार किया और उनका मार्गदर्शन किया.' 

सोनिया ने जमकर लगाए आरोप

सोनिया ने आरोप लगाया कि बापू की विरासत को नई दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों और उन्हें पोषित करने वाली विचारधाराओं एवं संगठनों से खतरा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, 'इन संगठनों ने कभी भी हमारी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने महात्मा गांधी का कटु विरोध किया. उन्होंने एक विषाक्त माहौल बनाया, जिसके कारण उनकी हत्या हुई. वे बापू के हत्यारे का महिमामंडन करते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर गांधीवादी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. 

सोनिया ने कहा, 'इसलिए यह भी उचित है कि इस बैठक को ‘नव सत्याग्रह बैठक’ कहा जाए. अब यह हमारा पवित्र कर्तव्य है कि हम इन ताकतों का अपनी पूरी ताकत और अडिग दृढ़ संकल्प के साथ मुकाबला करने के अपने संकल्प को फिर से दोहराएं.' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन को सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए और मजबूत करने का मुद्दा भी आज उठेगा.’’ सोनिया ने आह्वान किया, ‘‘आइए इस बैठक से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से हम अपनी पार्टी के सामने आने वाली कई चुनौतियों का मुकाबला करने के संकल्प को एक ताजा भावना के साथ आगे बढ़ाएं.’’ 

Trending news