Gautam Adani Latest News: भारत की दूसरी सबसे अमीर हस्ती, गौतम अडानी के मुताबिक 'अगर आप पसंदीदा काम करते हैं तो वर्क-लाइफ बैलेंस खुद-ब-खुद बन जाता है.'
Trending Photos
Gautam Adani News: अडानी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अडानी ने वर्क-लाइफ बैलेंस करने का 'सीक्रेट' बताया है. नई दिल्ली में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान अडानी ने कहा, 'जो करने में आपको आनंद है, वो करते हो तो आपका वर्क-लाइफ बैलेंस है.' उन्होंने कहा, 'आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मेरे ऊपर हावी नहीं होना चाहिए, न ही मेरा वर्क-लाइफ बैलेंस आपके ऊपर. आपको खाली इतना देखना है कि मैं चार घंटा फैमिली के साथ बिता रहा हूं, मुझे आनंद आ रहा है... वो आठ घंटा बिता रहा है, 8 घंटा बिताएगा तो बीवी भाग जाएगी... कहने का मतलब है कि आपकी लाइफ में जो है, उसमें आपको आनंद है, सामने वाले को आनंद है, वही वर्क-लाइफ बैलेंस है.'
फोर्ब्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेट वर्थ 61.2 बिलियन डॉलर (6.1576 ट्रिलियन रुपये) है. वह मुकेश अंबानी के बाद, भारत की दूसरी सबसे अमीर शख्सियत हैं. उन्होंने नई दिल्ली में एक निजी इवेंट में शिरकत करते हुए वर्क-लाइफ बैलेंस पर अपनी राय रखी. इसी इवेंट में अडानी ने बताया कि उनकी नजर में सबसे मुश्किल काम क्या है.
#WATCH | Delhi | On work-life balance, Adani Group Chairman, Gautam Adani says, "Your work-life is balanced when you do things which you like doing..." pic.twitter.com/ePDdhJuL9W
— ANI (@ANI) December 26, 2024
अडानी के लिए सबसे मुश्किल क्या है?
अडानी ने कहा, 'बुनियादी ढांचे का निर्माण सबसे कठिन काम है. अगर यह आसान होता, तो हर कोई इसे कर लेता. यदि आप पूरी तरह से इसमें शामिल नहीं हैं, तो बुनियादी ढांचे का विकास संभव नहीं है.' उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स में निवेश का रिटर्न आने में काफी समय लगता है जिसके लिए धैर्य चाहिए. अडानी ग्रुप बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों, सीमेंट से लेकर ट्रांसमिशन लाइनों और खाद्य तेल से लेकर सोलर एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में शामिल है.
यह भी पढ़ें: अडानी और बिरला के बीच बढ़ेगा मुकाबला! देश की सीमेंट इंडस्ट्री में कौन मारेगा बाजी?
हमें स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा: गौतम अडानी
अडानी समूह के मुखिया ने कहा कि उनकी कंपनियों को किसी भी पार्टी से तरजीह नहीं मिल रही. उन्होंने कहा, 'हम लगभग 25 राज्यों में काम कर रहे हैं. कई लोग अक्सर कहते हैं कि अडानी समूह केवल भाजपा राज्य में काम करता है. केरल में विझिनजाम बंदरगाह देखें, जिसे 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है... अडानी समूह किसी के साथ भी काम करने के लिए तैयार है, बशर्ते वे कोई राजनीति नहीं कर रहे हों.' अडानी ने जोर देकर कहा, 'अडानी ग्रुप को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा.'
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर परिवार, हर मिनट 3 करोड़ की कमाई, टॉप 10 की लिस्ट में अंबानी भी
धारावी प्रोजेक्ट पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से न केवल अच्छे दृष्टिकोण के लिए, बल्कि अपने स्तर पर भी मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि क्या यह विशेष परियोजना एक विरासत बना सकती है.... आज अडानी समूह के पास कई सफल कहानियां हैं... मैं 62 साल का हूं और रिटायर होने से पहले इस प्रोजेक्ट को ऐसा करके जाना चाहता हूं कि अगले 15 साल इसकी चर्चा हो...'