Karnataka News: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, ‘हमारी परंपरा शहीदों की है, जेल से माफी का खत लिखने की नहीं. बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की विचारधारा हमारी नहीं है. हम विचाराधारा के लिए मर मिटने को तैयार हैं.’
Trending Photos
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्यंवसेक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि दोनों की विचारधारा ‘कायरों’ की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल देश के लिए मर-मिटने का विचार रखता है. उन्होंने यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डरती है क्योंकि वह संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे.
‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’
राहुल गांधी बीमार होने के कारण रैली में शामिल न हो सके. प्रियंका गांधी ने रैली में कहा, ‘यह संविधान कोई पुस्तक नहीं है, बल्कि आपका (जनता) सुरक्षा कवच है. बाबासाहेब ने इसमें लोकतंत्र की सुरक्षा समाहित की है.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक न्याय और अधिकार का प्रतीक हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब मेगा शो, चुनाव की तारीख करीब आते ही बीजेपी ने बनाया 'मिशन टॉप-5'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'शाह ने बाबासाहेब का अपमान करके लोकतंत्र का अपमान किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के लिए शहीद होने वाले लोगों का अपमान किया. RSS की विचारधारा ने संविधान के निर्माण के समय भी अपमान किया और संविधान के खिलाफ अभियान चलाया था.'
प्रियंका गांधी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, ‘बीजेपी खुद इसी विचार से उपजी है और इसलिए आज उसके लोग हमारे संविधान का अपमान कर रहे हैं. आज की सरकार संविधान पर रोज हमला करती है. जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया. मोदी जी घबरा गए और जब चुनाव के बाद संसद में गए तो संविधान को माथे से लगाया.’
संविधान के लिए जीता है भाई: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लिए दावा किया, ‘वो रोज संविधान के लिए लड़ते हैं और इसके लिए जान देने तक को तैयार हैं. इसलिए ये सरकार राहुल गांधी से डरती हैं, उनको देखकर कांपती है क्योंकि वो सच्चाई की लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कई केस लिखा दिए हैं. फिर भी ‘न राहुल डरेंगे, न खरगे जी डरेंगे, न मैं डरूंगी और यहां कांग्रेस का कोई भी नेता उनसे डरने वाला नहीं है क्योंकि हमारी विचारधारा में सच्चाई है'.
अदाणी को घेरा
आगे गौतम अदाणी को घेरते हुए प्रियंका ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा- 'क्या कभी आपने अदाणी का नाम सुना है. वह वो उद्योगपति हैं जिन्हें देश की सारी संपत्ति सौंप दी गई है. हम संसद में आवाज उठाते हैं तो आवाज बंद कराने की कोशिश होती है.’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी परंपरा शहीदों की है, जेल से माफी का खत लिखने की नहीं. बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की विचारधारा हमारी नहीं है. हम विचाराधारा के लिए मर मिटने को तैयार हैं.’ (भाषा)