अराई थाना क्षेत्र में एटीएम उखाड़ने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बदमाशों ने एक बार फिर रुपनगढ़ इलाके से एक और एटीएम को लूट लिया है. जिले में तीन दिन के भीतर एटीएम उखाड़ने का यह दूसरा मामला है. वारदात के बाद पुलिस हैरान है.
Trending Photos
अजमेर: जिले में एक बार फिर एटीएम लूट का मामला सामने आया है. रुपनगढ़ क्षेत्र में हुई इस वारदात को 5 से 7 मिनट में बदमाशों ने अंजाम दिया और 8, 00000 लाख से अधिक रुपए से भरा एटीएम लेकर फरार हो गए. 3 दिन पूर्व भी इसी तरह की वारदात अराई थाना क्षेत्र में भी सामने आई थी. जहां 31 लाख से अधिक रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर अज्ञात बदमाश भाग गए थे. वह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और अब पुलिस के सामने एक और चुनौती आ गई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ उखाड़ ले गए बदमाश
25 जनवरी देर रात को रुपनगढ़ थाने की सुरसुरा क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन्होंने रात करीब 1:30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को बड़ी लोहे की चैन से बांदा और उसे गाड़ी की मदद से उखाड़ लिया यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जानकारी के अनुसार एटीएम में 800000 से अधिक रुपए की रकम रखी थी बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में रुपनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत का मिशन@156, कहा- अबकी बार पहले जैसी नहीं है मोदी की हवा
तीन दिन पहले 31लाख ले उड़े थे बदमाश
देर रात को हुई इस वारदात को लेकर पुलिस ने भी मौका मुआयना करते हुए टीम का गठन किया और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है देर रात को ही इस वारदात की भनक किसी को भी नहीं लगी सुबह जब लोग उठे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही अराई क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. स्टेट बैंक के एटीएम में 3100000 रुपए की रकम रखी थी जिसे बदमाशों ने उखड़ा और फरार हो गए यह एटीएम जंगलों पर पड़ा मिला लेकिन बदमाशों का अब तक पता नहीं लग पाया है अब ऐसे में एक और वारदात अजमेर पुलिस के सामने घटित हुई है इसे चुनौती मानते हुए पुलिस दोनों ही वारदात को लेकर जानकारी जुटा रही है.