Rajasthan Road Accident: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, बस ने सड़क पर खड़ी भीड़ को रौंदा, 3 की मौत, 8 लोग गंभीर हालत में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2028711

Rajasthan Road Accident: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, बस ने सड़क पर खड़ी भीड़ को रौंदा, 3 की मौत, 8 लोग गंभीर हालत में भर्ती

Ajmer Road Accident : राजस्थान के अजमेर की नसीराबाद हाईवे पर निजी बस ने सड़क पर खड़ी दर्जन पर सवारियों को कुचलते हुए उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई.

अजमेर में भीषण हादसा.

Ajmer Road Accident : राजस्थान के अजमेर की नसीराबाद हाईवे पर राजगढ़ भैरव धाम के नजदीक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. एक निजी बस ने सड़क पर खड़ी दर्जन पर सवारियों को कुचलते हुए उन्हें रौंद दिया इसके बाद सीधे दीवार से जाकर टकरा गई.

अजमेर की नसीराबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

fallback

राजगढ़ भैरव धाम पर दर्शन के लिए पहुंचे थे

मामले की सूचना मिलते ही नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया. जानकारी के अनुसार राजगढ़ भैरव धाम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह राजगढ़ भैरव धाम पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर अपनी गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे.

fallback

निजी बस अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गई 

इसी दौरान एक निजी बस अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गई और उन्हें कुचलते हुए दीवार से जाकर टकरा गई इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल लोग जिन्हें जे एल एल अस्पताल लाया गया.

इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं अन्य मरीज को नजदीकी चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी देते हुए अजमेर कोतवाली थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राजगढ़ पुलिस चौकी के सामने तेज गति से आ रही बस ने लोगों को कुचल दिया.

तीन लोगों की मौत, कई घायल 

जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है. अन्य सभी का इलाज किया जा रहा है. यह सभी अलग-अलग स्थान से दर्शन के लिए पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि पाली भंवरलाल और नसीराबाद निवासी कमलेश की मौत हुई है और एक अन्य को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. एक मरीज महिला विनिशा गंभीर है साथ ही अन्य मरीजों को पर्याप्त इलाज मिले इसे लेकर भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है.

Trending news