Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे अभिनेता मानव कौल, अभिनय और निजी जीवन पर खुलकर बात की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630077

Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे अभिनेता मानव कौल, अभिनय और निजी जीवन पर खुलकर बात की

Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे अभिनेता, लेखक मानव कौल ने अपने लेखक, अभिनय और निजी जीवन पर खुलकर बात की. बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.

 

Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे अभिनेता मानव कौल,  अभिनय और निजी जीवन पर खुलकर बात की

Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे अभिनेता, लेखक मानव कौल ने अपने लेखक, अभिनय और निजी जीवन पर खुलकर बात की. बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा मुझे अपने सारे कैरेक्टर बहुत पसंद हैं. मैं मानव कौल को पसंद करता हूं. लेखक मानव कौल भी मुझे पसंद हैं.

प्रकाशक और लेखक से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि आवाज उठाने का यह फायदा हुआ है कि जो प्रकाशन समूह विनोद कुमार शुक्ल जैसे लेखक को 6 हजार से 14 हजार रुपए तक देते थे, वही प्रकाशन समूह उन्हें अब महीने के बीस हजार रुपए दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने स्टार को सेलिब्रेट नहीं करते. हमें अपने लेखकों को सेलिब्रेट करना चाहिए. विनोद कुमार शुक्ल इतने बड़े लेखक हैं, वे स्टार हैं. अगर हम उन्हें सेलिब्रेट करेंगे तो हजारों लेखक तैयार होंगे.

उन्होंने कहा कि मैं कोई बोझ लेकर नहीं चलता, मैं समाज को कोई संदेश नहीं देना चाहता. मैं बस जीना चाहता हूं और चले जाना चाहता हूं. हम यह क्यों चाहते हैं कि हम जो कर रहे हैं, बाकी लोग भी वही करें. मुझे पढ़ना अच्छा लगता है तो मैं पढ़ता हूं. किसी को नहीं लगता तो वह नहीं पढ़ता.

अपने प्रिय लेखकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अक्सर लेखकों के प्रेम में पड़ जाता हूं. लेखकों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. किर्लोस्कर और निर्मल वर्मा वे लेखक हैं, जिनकी किताबों में मैं खो जाता हूं. निर्मल वर्मा ने मुझे लेखक बनना सिखाया, विनोद कुमार शुक्ल ने उड़ना सिखाया, और काफ्का ने पागलपन सिखाया.

Trending news