गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में नेता प्रतिपक्ष को दे दी गाली, सार्वजिक रूप से माफी मांगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629903

गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में नेता प्रतिपक्ष को दे दी गाली, सार्वजिक रूप से माफी मांगे

Rajasthan Assembly News : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो उन्हे ना केवल बोलने से रोका गया बल्कि गाली भी दी गयी. 

Rajasthan Assembly NEWS PCC Chief Dotasara Accused Jogaram Patel for impratical word

Rajasthan Assembly News : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो उन्हे ना केवल बोलने से रोका गया बल्कि गाली भी दी गयी.  

मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में हैं क्या ? ऐसा क्यों बोली वसुंधरा राजे

डोटासरा ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. उन्होनें कहा कि इसके लिए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. डोटासरा के बयान के जवाब में जोगाराम पटेल ने कहा कि उनकी मंशा किसी के प्रति गलत नहीं है और वो सबका मान सम्मान करते हैं और करते रहेंगे.

उन्होनें कहा कि फ्लो में बोलते समय उत्तेजना में अगर कुछ गलत निकल गया है तो कार्यवाही से हटा दिया जाए. इस पर डोटासरा ने कहा कि अगर मंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा तो डिलीट क्यों करवा रहे हैं ? डोटासरा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही.

इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि उनके मुंह से कुछ गलत निकल गया तो वे सॉरी बोलते हैं. इस पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सदन में सबसे ज्यादा अव्यवस्था लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने फैलाई है. इसके लिए उन्हे भी माफी मांगनी चाहिए. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होनों दोनों पक्षों को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी और आगे की कार्यवाही को शुरू किया गया.

Trending news