Rajasthan Crime: दादा-दादी की गलती से 8 साल बच्ची की कस्टडी मां को मिली गई, रील्स बनी वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629628

Rajasthan Crime: दादा-दादी की गलती से 8 साल बच्ची की कस्टडी मां को मिली गई, रील्स बनी वजह

Rajasthan Crime: राजस्थान में 11 साल की बच्ची और उसके छोटे भाई की कस्टडी उनके दादा-दादी से लेकर मां को मिल गई है. इस बात की वजह बच्ची की रील्स और वीडियो बनें, जो यूट्यूब से वायरल हुए. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान में 11 साल की बच्ची और उसके छोटे भाई की कस्टडी से जुड़े मामले में हाइकोर्ट ने बच्चों की कस्टडी दादा-दादी से लेकर मां को सौंप दी है. इसके अलावा अदालत ने हर रविवार 5 घंटे दादा-दादी से मिलने का समय तय किया है. 

अदालत ने कहा है कि 11 साल की बच्ची यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रही है लेकिन दादा-दादी का इस ओर ध्यान नहीं दिया और उनकी लापरवाही मानते हुए अदालत ने बच्चों की कस्टडी को लेकर मां के प्रार्थना पत्र को स्वीकार किया.  

यह पूरा मामला  जयपुर के आमेर इलाके के बुजुर्ग दंपती और उनकी बहू के बीच बच्चों की कस्टडी से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे मां के साथ ना रहकर अपने दादा- दादी के पास रह रहे थे. इसको लेकर की मां ने कोर्ट में याचिक लगाई थी. इसी पर कोर्ट ने फैसला देते हुए 21 जनवरी को  बच्चों की कस्टडी मां को दी. 

इस फैसले का सबसे बड़ा सबूत  बच्ची का यूट्यूब चैनल और उस पर अपलोड रील्स-वीडियो रही, जिसमें कई वीडियो इंजेक्शन के साथ स्टंटबाजी के थे. इसी को मां के वकीलों ने बच्ची का यूट्यूब चैनल कोर्ट में दिखाया और कहा कि दादा-दादी बच्चों का सही से ख्याल नहीं रख रहे हैं. बच्ची उनके सामने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रील्स और वीडियो अपलोड करती लेकिन वे उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. 

 
इसके साथ ही मां ने कहा कि बच्चे पति का फोन वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे होने वाली कमाई किसी और को मिल रही है. इसी पर कोर्ट ने कहा कि बच्ची की परवरिश में यह लापरवाही है. अदालत ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर बिना किसी गाइडेंस के इतनी छोटी उम्र की बच्ची की मौजूदगी उसे साइबर खतरों की चपेट में ला सकती थी.

 

Trending news