Bharatpur News: भरतपुर में सूर्य नमस्कार, विरोध के बीच, क्या टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629224

Bharatpur News: भरतपुर में सूर्य नमस्कार, विरोध के बीच, क्या टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड?

भरतपुर में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां एक साथ 350 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया. इस आयोजन में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने 3 क्रियासन किए, जबकि बाकी छात्रों ने 12 क्रियासन किए.

Bharatpur News: भरतपुर में सूर्य नमस्कार,  विरोध के बीच, क्या टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड?

Bharatpur News: भरतपुर में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां एक साथ 350 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया. इस आयोजन में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने 3 क्रियासन किए, जबकि बाकी छात्रों ने 12 क्रियासन किए. यह आयोजन बच्चों को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था.

शिक्षा अधिकारी मदन दिलावर ने बताया कि इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक बच्चे सूर्य नमस्कार में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार से ही स्कूलों में सूर्य नमस्कार की शुरुआत की गई थी और इस बार भी यह आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है.

पिछली बार राजस्थान में लगभग 1 करोड़ 33 लाख बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया था. इस बार भी बड़े पैमाने पर बच्चे सूर्य नमस्कार में भाग ले रहे हैं, जिससे आशंका है कि पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूट जाएगा. दोपहर तक यह तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि पूरे राजस्थान में कितने बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है, जिससे यह पता चलेगा कि पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ा जा सका या नहीं.

भरतपुर में भी अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिले के स्कूलों में कितने बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है. अधिकारी अभी तक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही यह जानकारी उपलब्ध होगी.

मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां एक साथ 350 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया. इन सभी बच्चों ने योग की 12 क्रियासनों का अभ्यास किया, जिससे उनकी सेहत और एकाग्रता में सुधार होगा. इस वर्ष भरतपुर में एक नई पहल की गई, जिसमें कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को भी सूर्य नमस्कार में शामिल किया गया. इससे छोटे बच्चों को भी योग के महत्व और लाभों के बारे में जानने का अवसर मिला.

कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को सूर्य नमस्कार के दौरान तीन क्रियासन करवाए गए. इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल भी मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल में मौजूद रहे और बच्चों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news