Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में आज धर्मांतरण रोकने के लिए बनेगा कानून, आज प्रदश में बदलेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628921

Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में आज धर्मांतरण रोकने के लिए बनेगा कानून, आज प्रदश में बदलेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा में आज राजस्थान सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून बनाने जा रही है. राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 विधानसभा में पेश किया जाएगा. यह विधेयक जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.

 

Rajasthan Live NEWS
LIVE Blog

Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा की कार्यवाही में आज राजस्थान सरकार राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून बनाने जा रही है. राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में प्रस्तुत करेंगे. यह विधेयक जबरन, बलपूर्वक, प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन करने की प्रथा को रोकने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. जयपुर विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रश्नकाल के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की चार अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे.

 

03 February 2025
10:42 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर ओसियां
3.35 करोड़ का आयातित तरबूज बीज दूसरी फर्म को बेचने का मामला आया सामने 
ओसियां स्थित ईनाणी मगज ने ओसियां पुलिस में कराया मामला दर्ज
पुलिस धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने की एफआईआर की दर्ज 
ईनाणी मगज के प्रतिनिधि ने गाजियाबाद के व्यवसायी सूर्यकांत चंद्रकांत सावंत से संपर्क कर उनकी अफगानिस्तान से बीज आयात का एग्रीमेंट किया
पिछले वर्ष 29 जून को एग्रीमेंट किया एवं गाजियाबाद की फर्म ने 6 बिलो ने तहत 383000/- यूएसडी भारतीय मुद्रा लगभग 3.35 करोड़ रुपये का माल आने की बात कही, 
ईनाणी मगज ने कस्टम एवं सरकारी टैक्स देकर सम्पूर्ण औपचारिकता पूरी की,
आयातित माल की सम्पूर्ण ओपचारिकता पूरी कि लेकिन एग्रीमेंट के आधार पर माल ईनाणी मगज के अलावा दिया दूसरी फर्म को,
ओसियां पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से कर ही है जांच,
गौरतलब है आज दिन तरबूज (मतीरा) बीज भारत में आयात पर प्रतिबंध है,
तरबूज बीज की प्रोसेसिंग यूनिट सबसे पहले ओसियां में स्थापित हुई थी

09:30 AM

Rajasthan Live News: भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर शराब की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना बड़लियास में दीवार को सेंधा लगाकर दुकान में घुसे चोर दुकान से नगदी सहित शराब की पेटियां चुराई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर‌ को साथ ले गए चोर सुचना पर बड़लियास थाना पुलिस पहुंची मौके पर

07:59 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर: एसपी द्वारा परिवहन निरीक्षको के हिरासत मे लेने का मामला, कल से ही जिले से गुजरने वाले एनएच 44 पर परिवहन विभाग नहीं कर रहा चेकिंग, ऐसे मे बड़ी संख्या मे ओवरलोड वाहन गुजर रहे हाइवे से, जिले के निरिक्षकों ने भय से बंद कर रखी है हाइवे पर चेकिंग, ऐसे मे सरकार को लग रहा लाखो रूपये के राजस्व का चूना, आखिर कैसे होंगा राजस्व अर्जन की पूर्ति

07:58 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में रखा जाएगा धर्मांतरण रोकने का विधेयक। राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म–संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 रखा जाएगा पटल पर। प्रभारी मंत्री करेंगे विधेयक को पुरः स्थापित। जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकार ला रही विधेयक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे विधायक को पुरः स्थापित। जबरन, असम्यक असर, प्रपीड़न, लालच या कपट पूर्ण साधन से या विवाह द्वारा एक धर्म से दूसरे धर्म में विधि विरुद्ध संपरिवर्तन और उससे संबंधित या आनुषांगिक विषयों का उपबंध करने के लिए है विधेयक।

07:58 AM

Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्न कल के साथ शुरू होगी कार्यवाही सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में रखेंगे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की चार अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गृह विभाग की 12 अधिसूचनाएं सदन में रखेंगे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लेखाओं पर महालेखाकार की रिपोर्ट सदन में रखेंगे चिकित्सा मंत्री मानवाधिकार आयोग की वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक्स-मेन सर्विस कॉरपोरेशन का 12 वां वार्षिक प्रतिवेदन और संभर साल्ट लिमिटेड का 59 वां वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना लिमिटेड ERCP का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत विशेष योग्यजन आयुक्तालय का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज़ पर रखेंगे

07:57 AM

Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा की कार्यवाही आज राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाएगी सरकार विधानसभा में आज राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 रखा जाएगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधेयक को सदन में पुर स्थापित करेंगे जबरन बलपूर्वक प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन करणी करने को लेकर लाया जा रहा है

07:57 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के इंडक्शन के 25 वर्ष पूरे। 3 फरवरी 2000 को पहली बार लगाई गई थी सीआईएसएफ। भारत में किसी एयरपोर्ट पर जयपुर में पहली बार लगाई गई थी सीआईएसएफ। कंधार हाइजैक कांड के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंपी गई। इसे लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर आज मनाया जाएगा इंडक्शन कार्यक्रम। सुबह 9 बजे एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर होगा आयोजन। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। CAO विष्णु मोहन झा, CISF के सीनियर कमांडेंट नरपत सिंह रहेंगे मौजूद।

07:57 AM

Rajasthan Live News: बारां जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा का निधन श्याम किशोर शर्मा के निधन से बारां में शोक की लहर, जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान ली अंतिम सांस

07:56 AM

Rajasthan Live News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बून्दी टनल के पास दुर्घटना में एक पैंथर की मौत।

07:56 AM

Rajasthan Live News: Jaipur प्रदेश में मौसम का हाल जयपुर सहित 13 जिलों में आज हो सकती है बारिश हनुमागढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, टोंक और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल भी छा सकते हैं बादल वहीं 5 फरवरी से फिर बढ़ सकती है ठंड उत्तर से आने वाली हवाओं से गिरेगा तापमान

07:55 AM

Rajasthan Live News: Jaipur CBSE के स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी स्कूल स्तर पर डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र 15 फरवरी से शुरू होनी है परीक्षा परीक्षा को लेकर CBSE जारी कर चुका है गाइडलाइन प्रवेश पत्र पर भी गाइडलाइन की दी गई है जानकारी

07:55 AM

Rajasthan Live News: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ी खबर धोखाधड़ी से नौकरी हथियाने का मामला मामले में सरकार का कड़ा रुख सरकार ने डॉ.मनोज कुमार लोढ़ा पर कार्रवाई के दिए निर्देश FIR दर्ज करने और सस्पेंड करने के दिए निर्देश एसोसिएट प्रोफसर हैं डॉ.मनोज कुमार लोढ़ा लोढ़ा पर है धोखाधड़ी से नौकरी हथियाने का आरोप 2013 में हुई थी नियुक्ति अब तक तीन स्तरों की जांच में डॉ.लोढ़ा दोषी पाए गए

07:54 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही आज 

राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद होगा 
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य राज्यपाल के अभी भाषण पर अपने विचार रखेंगे 
भाजपा विधायक कैलाश वर्मा सदन में अभिभाषण के लिए राज्यपाल को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे 
विधायक गुरवीर सिंह बराड़ और दीप्ति किरण माहेश्वरी इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे

07:53 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। धौलपुर की घटना को लेकर परिवहन निरीक्षकों में आक्रोश। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ करेगा विरोध। काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे परिवहन निरीक्षक। प्रदेशभर में काली पट्टी बांधकर करेंगे कामकाज। सुबह 10 बजे परिवहन मुख्यालय में भी होंगे एकत्रित। परिवहन सचिव शुचि त्यागी से मिलकर देंगे ज्ञापन। अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में देंगे ज्ञापन। धौलपुर SP के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग। धौलपुर पुलिस की कार्यवाही के विरोध में करेंगे विरोध प्रदर्शन।

07:53 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही आज 
राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाएगी सरकार
विधानसभा में आज राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 रखा जाएगा 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधेयक को सदन में पुर स्थापित करेंगे
जबरन बलपूर्वक प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन करणी करने को लेकर लाया जा रहा है

Trending news