Surya Namaskar Event: फिर इतिहास रचने को तैयार राजस्थान, लाखों लोग एक साथ करेंगे योग, सूर्य नमस्कार कर बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628967

Surya Namaskar Event: फिर इतिहास रचने को तैयार राजस्थान, लाखों लोग एक साथ करेंगे योग, सूर्य नमस्कार कर बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

Rajasthan News: राज्य के सभी विद्यालयों में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन सूर्य नमस्कार करेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन एसएमएस स्टेडियम में होगा, जहां शिक्षामंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

 

Surya Namaskar Event: फिर इतिहास रचने को तैयार राजस्थान, लाखों लोग एक साथ करेंगे योग, सूर्य नमस्कार कर बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

Surya Namaskar Event in Rajasthan: राजस्थान में आज सोमवार को एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जहां प्रदेशभर के राजकीय और निजी विद्यालयों में बच्चे, शिक्षक और आमजन एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे. यह आयोजन भारतीय पारंपरिक योग प्रणाली द्वारा स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. पिछले साल राज्य में 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस बार के आयोजन में और अधिक उत्साह देखने को मिलेगा.

 

 

 

कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस और एक वांटेड बदमाश के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना बारां रोड स्थित नया नोहरा गांव के पीछे बसी नई कॉलोनी श्रीनाथपुरम क्षेत्र के एक मकान के अंदर हुई. कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने इस घटना की पुष्टि की है.

 

 

 

 

राजस्थान एक नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा है, जिसमें पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा. पिछले साल, 78,974 विद्यालयों के 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लिया था ¹. इस बार, सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्कूल स्टाफ, एसएमसी, एसडीएमसी के सदस्यों, अभिभावकों और आमजन को भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनाया जाएगा.

 

 

 

 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार, इस बार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी सूर्य नमस्कार में भागीदार बनाया जाएगा. छोटे बच्चों को यथा शक्ति सूर्य नमस्कार के दो से तीन चरण ही कराए जाएंगे, जबकि अन्य सभी इसके 10 चरण करेंगे. प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसके लिए एक सप्ताह पहले से सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जा रहा है. बीमार या हाल में किसी शल्य प्रक्रिया से गुजरने वाले विद्यार्थी, शिक्षक या अभिभावक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे.

 

 

 

 

सूर्य नमस्कार करने के कई फायदे हैं

यह एक यौगिक प्रक्रिया है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बनाती है.

इसमें 12 आसनों की प्रक्रिया होती है, जिसमें आसनों के साथ श्वास-प्रश्वास के नियम भी होते हैं.

यह व्यक्ति को निरोगी और तेजस्वी बनाता है.

यह बच्चों के लिए शारीरिक बल और बुद्धि को तीव्र करने वाला एक वरदान है.
यह अपने आप में संपूर्ण व्यायाम है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news