Rajasthan News: RAS परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने को लेकर मचा हंगामा, करीब 30 मिनट तक रुका रहा एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628790

Rajasthan News: RAS परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने को लेकर मचा हंगामा, करीब 30 मिनट तक रुका रहा एग्जाम

Rajasthan News: अलवर में RAS परीक्षा में पेपर सॉल्व को लेकर हंगामा मच गया. जानकारी के अनुसार आज राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्थान में RAS की रविवार को परीक्षाएं कराई गई.परीक्षा होने के दौरान पेपर सॉल्व कराने को लेकर हंगामा हो गया.

 

Alwar News

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में RAS परीक्षा में पेपर सॉल्व को लेकर हंगामा मच गया. जानकारी के अनुसार आज राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्थान में RAS की रविवार को परीक्षाएं कराई गई. वहीं इसी परीक्षा के तहत अलवर में भी 93 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की गई.जिसके तहत तकरीबन 28054 परीक्षार्थी ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इस परीक्षा में भाग लिया है.

यह भी पढ़ें- Love Story: शादीशुदा डॉक्टर का नर्स पर आया दिल, सालों से साथ जीने-मरने की...

इस बीच विगत गहलोत सरकार में पेपर लीक की तमाम घटनाओं को देखते हुए प्रशासन व भजनलाल सरकार द्वारा परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता व शांति के साथ कराए जाने का प्रयास किया गया, लेकिन इस बीच अलवर से जुड़े देसूला के राजकीय विद्यालय परीक्षा सेंटर से जुड़े प्राचार्य राजेंद्र कुमार द्वारा अपने ही शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी कि परीक्षार्थी बेटी को छुपे तौर पर सहयोग किया जाना भारी हंगामे की वजह बनी.

इस परीक्षार्थी से जुड़े उसके शिक्षा विभाग अलवर के कर्मचारी पिता द्वारा परीक्षा केंद्र में मोबाइल अंदर ले जाने व अपनी बेटी को पेपर सॉल्व कराने को लेकर स्कूल में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित परीक्षार्थी युवती व उसके पिता को मौके पर प्रशासन द्वारा बाहर कर दिया गया और सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस धमाया गया.

वहीं इस मामले में अब अलवर जिला परीक्षा नियंत्रण प्रभारी एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि शिक्षा विभाग का एक कार्मिक अपनी बच्ची के साथ सेंटर के अंदर घुस गया था. जिसके हाथ में मोबाइल था और वह अपनी बेटी का पेपर सॉल्व करा रहा है. जिसको लेकर अन्य अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर रहे हैं. 

सूचना के बाद मौके पर वैशाली नगर थानाधिकारी सहित बाकी जाब्ता पहुंचा और बाकी अभ्यर्थियों को शांत किया गया. साथ ही शिक्षा विभाग के कार्मिक व उसकी बेटी को सेंटर से बाहर निकाला गया है. जिसमें अभी संबंधित सेंटर पर लगे कार्मिक के खिलाफ अब आगामी कार्रवाई की जाएगी. जिसके चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को अवगत करा दिया गया है.

Trending news