Rajasthan Crime: पहले CISF जवान के घर में घुसकर बिखेरा सामान, फिर बच्चे पर पड़ी नजर, तो कर दिया ऐसा काम... जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628408

Rajasthan Crime: पहले CISF जवान के घर में घुसकर बिखेरा सामान, फिर बच्चे पर पड़ी नजर, तो कर दिया ऐसा काम... जानकर उड़ जाएंगे होश

Rajasthan Crime: श्रीगंगानगर जिले में एक CISF जवान के घर में चोर के अजब-गजब चोरी करने का मामला सामने आया है. शाम के समय करीब 4 बजे एक व्यक्ति घर में घुसा और घर में मौजूद बच्चे को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक CISF जवान के घर में चोर के अजब-गजब चोरी करने का मामला सामने आया है. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थर्मल में शनिवार दिनदहाड़े CISF के जवान के क्वार्टर में एक बच्चे को बंधक बनाकर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें- Kishangarh Dumping Yard: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान का मालदीव

मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ थर्मल में कार्यरत एक CISF जवान के घर अज्ञात व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार CISF जवान व उसकी पत्नी दोनों किसी काम से सूरतगढ़ गए हुए थे. इसी दौरान शाम के समय करीब 4 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया, घर में घुसने के बाद व्यक्ति ने पूरे घर में सामान बिखेर दिया. 

इसी दौरान घर में घुसे चोर ने जब बच्चे को देखा, तो बच्चे के हाथ और पैर टेप से बांध दिए और बंधक बना दिया. चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बच्चे के आगे घर का गेट बंद कर दिया. जिसके बाद हात-पैर बंधे बच्चे ने घिसते हुए गेट के पास गया और गेट बजाया. बच्चे द्वारा गेट बजाने के बाद आसपास के लोगों ने गेट खोलकर देखा, तो बच्चे के हाथ और पैर बांधे हुए थे. 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद घटना की सूचना मिलने पर थर्मल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थर्मल चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मान ने बताया कि घटना के संबंध में आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जिसके बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा.

Trending news