Dausa News: RAS प्री परीक्षा को लेकर दौसा जिला मुख्यालय 10442 परीक्षार्थियों के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Trending Photos
Dausa News: RAS प्री परीक्षा को लेकर दौसा जिला मुख्यालय 10442 परीक्षार्थियों के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर माकूल बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. वह भी त्रिस्तरीय जांच के बाद एक और जहां परीक्षा केंद्र पर लगे स्टाफ द्वारा जांच की गई.
पुलिस द्वारा भी मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. RAS प्री परीक्षा को लेकर दौसा जिला मुख्यालय पर बने सबसे बड़े परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज से जायजा लिया. परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर छोटी से छोटी हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है.
राजधानी जयपुर में 91हजार 513 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए 85 उप समन्वयक 40 उड़न दस्तो की टीमों के साथ में 7500 वीक्षक तैनात किए हैं.
RAS परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी पूरी तरह आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आए. लंबे समय बाद आयोजित होने वाली आर एस परीक्षा 2024 को लेकर अभ्यर्थी पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से आरएएस प्री देने के लिए विद्यार्थी अभ्यर्थी सुबह 11:00 से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. आरपीएससी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूर्ण पालन के साथ परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश हुए. अभ्यर्थी ने कहा कि तैयारी पूरी करके हैं और उम्मीद है परीक्षा पास भी करेंगे.