Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है और इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि क्षेत्र से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश की संभावना है. राजस्थान इस समय कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे दिन में धूप की तीव्रता बढ़ रही है, लोगों को दिन में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है.
राज्य भर के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मौसम का मिजाज काफी बदलने वाला है. 2 फरवरी, 2025 से पश्चिमी विक्षोभ के आने के साथ ही राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. छह संभागों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बीते दिन राजधानी जयपुर में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो वर्तमान ठंड की स्थिति का संकेत है. वहीं, डूंगरपुर में सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर में सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि क्षेत्र से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
3 और 4 फरवरी के बीच अधिक महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि का अनुमान है, जब एक और भारी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है. यह संभवतः उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेगा, जहां गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
सीकर के फतेहपुर कस्बे एवं क्षेत्र में आज कोहरा छा जाने की वजह से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. कस्बे में सुबह एकाएक कोहरा छा जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा. वहीं, हाइवे पर वाहन चालकों को भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते देखे गए. ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर कुछ ज्यादा ही बताया गया और कोहरे के कारण बढ़ी सर्दी की वजह से लोग अलाव ताप कर सर्दी से राहत पाते नजर आए. बीती रात को न्यूतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सिमय मापा गया.