Sikar News: आरएएस-प्री एग्जाम हुआ शुरू, जिले में 79 सेंटर पर 25,128 अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628055

Sikar News: आरएएस-प्री एग्जाम हुआ शुरू, जिले में 79 सेंटर पर 25,128 अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम

Sikar News: सीकर आरएएस प्री-एग्जाम सीकर व नीमकाथाना के 79 सेंटर पर शुरू हुई. सीकर में 59 व नीमकाथाना में 20 सेंटर बनाए गए हैं. दोपहर 12 से 3 बजे तक 25128 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे.

Sikar News: आरएएस-प्री एग्जाम हुआ शुरू, जिले में 79 सेंटर पर 25,128 अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम

Sikar News: सीकर आरएएस प्री-एग्जाम सीकर व नीमकाथाना के 79 सेंटर पर शुरू हुई. सीकर में 59 व नीमकाथाना में 20 सेंटर बनाए गए हैं. दोपहर 12 से 3 बजे तक 25128 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. परीक्षार्थियों को 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी और नकल नहीं हो इसके लिए भी प्रशासन ने इंतजाम किए हैं.

ई-मित्र फोटो फोटो स्टेट की दुकान भी एग्जाम सेंटर के 100 मीटर के दायरे में बंद रखी गई है. परीक्षा केंद्रों पर हर परीक्षा केंद्र पर दो वडियोग्राफर भी लगाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्र में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. परीक्षा शुरू से लेकर परीक्षा खत्म होने तक वीडियो ग्राफी करेंगे. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के अलावा कोई दूसरा परीक्षा देने के लिए नहीं आए इसके लिए फोटो का मिलन मुख्य गेट पर ही किया गया है.

गेट बंद होने के पहले परीक्षार्थी दौड़ते हुए केंद्र तक पहुंचते नजर आए. सीकर के एसके स्कूल और एसके गर्ल्स कॉलेज में बनाए गए. परीक्षा केंद्र को लेकर परीक्षार्थियों में काफी असमंजस रहा, जिनका परीक्षा केंद्र स्कूल में था, उनमें कई कॉलेज की तरफ चले गए. 

वहीं कॉलेज के केंद्र वाले स्कूल की तरफ आ गए. सीकर में एसके स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में पिपराली निवासी अरविंद व्हीलचेयर पर पेपर देने के लिए पहुंचे. उसके पिता बलबीर उसे परीक्षा दिलवाने के लिए लेकर आए. अरविंद के पिता ने बताया कि इसके पहले अरविंद SI, रेलवे जोन अधिकारी सहित कई परीक्षाओं में पास हो चुका है. लेकिन खराब स्वास्थ्य हालत के वह नौकरी ज्वाइन नहीं कर सका. अरविंद के शरीर के पेट का नीचे का हिस्सा काफी काम काम करता है.

Trending news