Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को यहाँ वाइल्ड लाइफ का रोमांच अलग अनुभव दिलाता है. इसी आनंद एंव अनुभव को लेने देश और विदेश से हर वर्ष लाखों सैलानी रणथंभौर पहुंचते हैं.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को यहाँ वाइल्ड लाइफ का रोमांच अलग अनुभव दिलाता है. इसी आनंद एंव अनुभव को लेने देश और विदेश से हर वर्ष लाखों सैलानी रणथंभौर पहुंचते हैं. शनिवार शाम की पारी में रणथंभौर भ्रमण पर गये पर्यटकों को ऐसा ही एक रोमांच नजारा देखने को मिला.
पार्क भ्रमण पर गये पर्यटकों ने यहाँ बाघिन रिद्धी को एक कछुवे शिकार करते लाइव देखा. जानकारी के मुताबिक रणथम्भौर में शनिवार शाम की पारी में पर्यटक जोन नंबर तीन में टाईगर सफारी पर गए थे. जहाँ उन्हें लेक एरिया में बाघिन रिद्धी के दीदार हुए. इसी दौरान लेक किनारे बैठे एक कछुए के पास पंहुँची और कछुए को अपना शिकार बनाया.
इस दौरान बाघिन को सामने से आते खतरा भांपते हुवे कछुए ने अपने शरीर को खोल में छिपा लिया और चुपचाप पड़ा रहा. इस दौरान बाघिन ने कछुए को पहले निहारा फिर सूंघा, जिसके बाद बाघिन ने कछुए को अपना शिकार बना लिया. बाघिन ने कछुए के शिकार का झाड़ियों में जाकर लुफ्त उठाया.
इस पूरे वाकिये की देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने इस वाकया को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बाघिन टी-124 रिद्धी बाघिन टी-84 ऐरोहेड की बेटी है. जिसकी उम्र करीब सात साल है. बाघिन अब तक दो बार मां बन चुकी है. बाघिन की टेरेटरी रणथम्भौर के जोन नंबर तीन और चार में है. अक्सर बाघिन जोन तीन के लेक एरिया में ज्यादातर देखी जाती है. इससे पहले बाघिन रिद्धी मगरमच्छ और जंगली सूअर का भी शिकार कर चुकी है.