Tonk News: राजस्थान लोक सेवा आयोग. अजमेर के निर्देशों के तहत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 रविवार, 2 फरवरी को टोंक जिले में निर्धारित 28 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक आयोजित होगी.
Trending Photos
Tonk News: राजस्थान लोक सेवा आयोग. अजमेर के निर्देशों के तहत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 रविवार, 2 फरवरी को टोंक जिले में निर्धारित 28 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में जिले में कुल 11 हजार 160 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
जिला मजिस्ट्रेट डा.सौम्या झा ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता, शुचिता एवं सुरक्षा को लेकर व्यक्तिशः मॉनिटरिंग की जा रही है. परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के मध्यनजर केन्द्राधीक्षक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति,अधिकारी,अभ्यर्थी को मोबाईल लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
केन्द्राधीक्षक को भी आयोग के निर्देशानुसार केवल कीपैड मोबाइल अनुमत होगा. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किये जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम ) अधिनियम, 2022 के तहत न्यूनतम 10 वर्ष का आजीवन कारावास के दण्ड एवं न्यूनतम 10 लाख रूपये जो 10 करोड रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे परीक्षार्थी को भर्ती परीक्षा देने से वर्जित भी किया जाएगा.
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी करने के लिए पुलिस व्यवस्था को कॉर्डिनेट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह भाटी को जिला स्तर पर पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही एक अन्य वृत्ताधिकारी टोंक, तीन थानाधिकारी एवं लगभग 36 पुलिस निरीक्षक सहित लगभग 250 पुलिस अधिकारी,कार्मिकों जाप्ता परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी व सुरक्षा हेतु नियोजित किया गया है.
साइबर सेल को सक्रिय करते हुये सीसीटीवी कैमरों,मेटल डिटेक्टर आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण की एडवांस व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा नकल विरोधी सख्त कदम उठाने पर विशेष जोर दिया गया है.
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिले में परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र पर एक व निजी परीक्षा केन्द्र पर 2 केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है. सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए 4 फ्लाईंग स्कवायड गठित किये गए है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.
प्रत्येक केन्द्र पर अनाधिकृत,डमी व्यक्तियों,अनुपस्थित अभ्यर्थियों,अनुचित साधनों विधि विरुद्ध क्रिया कलापों आदि से साक्ष्य संग्रहण के लिए 2 वीडियोग्राफर द्वारा वीडियोग्राफी की जायेगी. परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घण्टे पूर्व तक ही अनुमत होगा.