Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में साइबर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक जंक्शन के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Hanumangarh News: एक कहावत है, जब बाढ़ ही खेत को खाने लगे तो खेत को कौन बचाये, ठीक ऐसा ही एक बड़े फ्रॉड का मामला हनुमानगढ़ जिले में पहली बार सामने आया है, जहां साइबर व DST पुलिस टीम ने 26 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा किया था.
साइबर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामलें मे बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक जंक्शन के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 26 करोड़ की साइबर ठगी मामले में यह गिरफ्तारी की है.
इस गिरफ्तारी के साथ ही बैंक उपभोक्तायों में बैंक मैनेजर वर्मा पर फ्रॉड मामले मे होल्ड करवाए गए बैंक खातों में से पैसे विड्रॉल कर लेने व फर्जी तरीके से उपभोक्तायों की आईडी से फर्जी खाते खोलने व फिरौती, गेबलिंग आदि के पैसे गैंगस्टर तक पहुंचाने के गंभीर आरोप है.
पहले पकड़े गए पांच आरोपियों मे एक बैंक सफाई महिला कर्मी का बेटा भी शामिल था, जिससे पूछताछ व जांच में बैंक मैनेजर के गिरोह में शामिल होने की बात सामने आई थी. DIG अरशद अली ने कहा कि जों दूसरे बैंक व कर्मचारी है, सबकी जांच होगी कि कही कोई और तो इस मामले या अन्य मामले में सलिप्त तो नहीं.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर 1930 पर लगातार एक बैंक अकाउंट से बड़ा फ्रॉड किया जा रहा था. इसकी शिकायत हनुमानगढ़ पुलिस को भी मिली और जांच में इस अकाउंट का कनेक्शन हनुमानगढ़ के कुछ लोगो साथ मिला. इसके बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. अब कही ना कही कम से कम इस क्षेत्र मे साइबर फ्रॉड मे कमी आएगी और आमजन को कुछ राहत मिलेगी.