Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. यह शातिर बदमाश केवल 20 साल का है, जो आठ राज्यों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी कर चुका है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया.
यह शातिर बदमाश केवल 20 साल का है, जो आठ राज्यों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी कर चुका है. इस गिरोह के बदमाश बैंक वेबसाइट का क्लॉन बनाकर साइबर ठगी करते हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक कितने करोड़ की ठगी कर चुका है इसकी जांच की जा रही है.
इसके अलावा पुलिस ने इस वारदात के अन्य ठगों को भी चिन्हित कर लिया गया है और दूसरे प्रदेशों की पुलिस के साथ मिलकर इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में 29 जनवरी 2025 को सुजानगढ़ के डॉ. रविकांत सोनी ने 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के गावड़ निवासी युवराज उर्फ आशीष बेनीवाल को गिरफ्तार किया और अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुजानगढ़ के डॉ. रविकांत सोनी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें एसबीआई रिवार्ड पॉइंट के बारे में लिखा हुआ था. इस मैसेज में एक लिंक था, जिसको क्लिक करते ही मोबाइल में एक एप डाउनलोड हो गया. ये ऐप एसबीआई के योनो की ऑनलाइन साइट जैसा था. इस पर डॉ. रविकांत सोनी ने इंटरनेट बैंकिंग की तरह यूजर आईडी और पासवर्ड डाले. वहीं, केवाईसी वेरिफिकेशन करते ही खाते से 50 हजार रुपये उड़ गए.
इस मामले के सामने आते ही साइबर थाने की टीम गठित की गई और आरोपी युवराज उर्फ आशीष बेनीवाल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल, अलग-अलग बैंकों के 24 एटीएम, 13 बैंक पासबुक और आठ चेक बुक मिले.