Matsya Utsav 2022: मत्स्य उत्सव के समापन पर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय की म्युजिकल नाईट का आयोजन हुआ.
Trending Photos
Matsya Utsav 2022: चार दिवसीय मत्स्य उत्सव अलवर का समापन म्यूजिकल नाईट के साथ हुआ. महलचौक में आयोजित कार्यक्रम में रविन्द्र उपाध्याय और रेपरिया बालम ने अपने गीतों से समां बांध दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मजिस्ट्रेट योगेश पुरोहित और कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, एसपी तेजस्वनी गौतम ने दीप जलाकर किया.
यह भी पढ़ें - गुजरात में अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर हमला, कहा जब मोदी का नाम ही काफी तो इतने दौरे क्यों ?
इस मौके पर रविन्द्र उपाध्याय ने बताया संगीत में वो ताकत है वह अव्यशक्तानुसार शक्ति भी प्रदान करता है चाहे भक्ति हो या प्रेम बिना संगीत के कुछ भी संभव नहीं है.इस दौरान एएसपी सरिता सिंह , युआईटी सचिव जितेंद्र नरुका , सोहन सिंह नरुका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- PCC चीफ का बड़ा बयान- सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ देख रहे CM बनने के हसीन सपने
बता दें कि अलवर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग राजस्थान के जरिए चार दिवसीय मत्स्य उत्सव अलवर 2022 (Matsya Utsav Alwar 2022) का आयोजन 24 से 27 नवम्बर तक किया गया था. जिसकी शुरुआत जगन्नाथ मंदिर में 24 तारीख को महा आरती से की गई थी. इस बार के अलवर मत्स्य उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के अलावा बाड़मेर और जैसलमेर से कालबेलिया मांगनियार, बीकानेर से रबिले कलाकार और चरी नृत्य से काफी लोकप्रियता बटोरी.
खबरें और भी हैं...
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर