Rajasthan Crime: कबाड़ के गोदाम में हुई चोरी, 50 हजार से अधिक का सामान हुआ गायब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2620795

Rajasthan Crime: कबाड़ के गोदाम में हुई चोरी, 50 हजार से अधिक का सामान हुआ गायब

Rajasthan Crime: अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात एक कबाड़ के गोदाम में एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात एक कबाड़ के गोदाम में एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. पूरी चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार, अलवर शहर के खदाना मोहल्ले में दिनांक 25.1.2025 को कबाड़ के गोदाम में एक अज्ञात चोर करीब 50 हजार के आस पास का कीमती सामान चोरी कर ले गया, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

जब अगली सुबह कबाड़ गोदाम पर पहुंचे तो सामान काफी बिखरा हुआ पड़ा दिखाई दिया. इसके बाद शक हुआ तो हमने लगे सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चेहरे को नकाब से ढक कर एक अज्ञात चोर गोदाम के अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. 

काफी इधर-उधर घूमने के बाद वह अज्ञात चोर कीमती सामान को चोरी कर अपने साथ ले गया. जब हमने वहां से चोरी हुए समान को देखा तो वह करीब 50 हजार की कीमत से ज्यादा का समान था. गोदाम मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यहां आजकल अक्सर चोरी की घटनाएं हो रही है. चोरों पर अभी तक कोई लगाम नहीं लग रही है. हालांकि गोदाम में हुई चोरी की वारदात को लेके कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. 

इधर, अब अलवर शहर में चोर चोरी करने का नया तरीका ढूंढने लगे हैं. पहले घर की रैकी करते हैं .उसके बाद सीडी लगाकर चोरी का प्रयास करते हैं.

मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत पोश कर्मचारी कॉलोनी B-48 का है, जहां बीती रात करीब 1:00 बजे चोर आते हैं और सीडी लगाकर तीन घरों के स्टोर से चोरी करने का प्रयास करते हैं. उसमें से चोर दो घरों में चोरी करने में नाकाम रहते हैं और एक घर के स्टोर में से चोरी करने में सफल हो जाते हैं.

मकान मालिक तरुण कुमार मुखेजा ने बताया कि रात को 1:00 बजे हमारे छत से कुछ आवाज आई. हम थोड़ा चिल्लाए, तो कोई भागता हुआ नजर आया तब हमको पता लगा कि घर की छत पर चोर घुस आए है. उन्होंने बताया कि उनके मकान से टू व्हीलर की स्क्रैप बैटरी और 50 स्क्रैप अल्युमिनियम की चोरी चोर कर ले गए. 

उन्होंने बताया कि करीब उनके मकान में 4 से 5 हजार रु की चोरी हुई. स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से दो घरों में चोरी करने में कर नाकाम रहे. स्थानीय लोगों ने व पीड़ित ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Trending news