Barmer News: सीमा पर पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कर भारतीय सीमा में घुसी सैकड़ों बकरियां अब सीमा सुरक्षा बल के लिए गले की फांस बन गई हैं. पाक रेंजर द्वारा बकरियों को लेने से इनकार करने के बाद पिछले डेढ़ महीने से सीमा सुरक्षा बल इन बकरियों की निगरानी कर रहा है और अब बकरियों के निस्तारण को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है.
जानकारी के अनुसार, भारत-पाक बॉर्डर पर 16 जुलाई को स्वरूपे का तला से लगते अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सीमा में बनी सिंगल लाइन सुरक्षा बाड़ को करीब 25 मीटर तक पाकिस्तानी लोगों ने काट दिया था, जिसका सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स को प्रोटेस्ट नोट भी दिया था.
इस दौरान 19 जुलाई को ढाई सौ से अधिक बकरियां भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई, जिनको सीमा सुरक्षा बल ने पकड़कर अपने कब्जे में लिया था और उसके बाद बकरियों को वापस सुपुर्द करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी हुई लेकिन पाक रेंजर्स ने बकरियों को लेने से इनकार कर दिया है और न ही बकरियों के मालिक की जानकारी दी. इसके बाद बीएसएफ की इन बकरियों को लेकर परेशानी बढ़ गई है. पिछले डेढ़ महीने से सीमा सुरक्षा बल के जवान इन बकरियों की निगरानी कर रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल ने बकरियों के निस्तारण को लेकर कस्टम विभाग को भी पत्र लिखा लेकिन नियमों में हुए बदलाव का हवाला देकर कस्टम विभाग ने बकरियों को लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल भारत सरकार ने वस्तुएं एवं पशुधन कस्टम एक्ट के नियमों में बदलाव कर दिया है और नए नियमों में सीमा पार से आए पशुओं के स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण का प्रावधान है.
नियमों के तहत बकरियां किसी एनजीओ को देने का भी प्रावधान है लेकिन जिले में ऐसा कोई पशुधन को रखने व देखभाल करने वाला एनजीओ नहीं होने के कारण अब स्थानीय स्तर पर बकरियों की नीलामी की जाएगी. जब तक उन्हें कोई खरीददार नहीं मिलता है तब तक बकरियां सीमा सुरक्षा बल के पास ही रहेगी और सीमा सुरक्षा बल को ही उनकी देखभाल करनी है. ऐसे में सीमा सुरक्षा बल ने जिला कलेक्टर को बकरियों के निस्तारण को लेकर पत्र लिखा है और बकरियों के देखने के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!