द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में छाया बाड़मेरी एप्लीक-एंब्रॉयडरी वर्क, बाड़मेर के इण्डो वेस्टर्न पैटर्न ने मचाई धूम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399794

द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में छाया बाड़मेरी एप्लीक-एंब्रॉयडरी वर्क, बाड़मेर के इण्डो वेस्टर्न पैटर्न ने मचाई धूम

International Fair in Barmer: राजस्थान की शिल्पकलाओं को आधुनिक रूप से शादी- समारोहो के साथ में हाथ की कढ़ाई एवं बुनाई को शाही अन्दाज में बढावा देने के लिए डॉ. रूमा देवी ने अपना नया कलेक्शन रैम्प पर उतारा. 

विदेशी मॉडल्स बाड़मेर के परिधानों में उतरे.

International Fair in Barmer: राजस्थान की शिल्पकलाओं को आधुनिक रूप से शादी- समारोहो के साथ में हाथ की कढ़ाई एवं बुनाई को शाही अन्दाज में बढावा देने के लिए डॉ. रूमा देवी ने अपना नया कलेक्शन रैम्प पर उतारा. जिसमें हैरिटेज कलेक्शन की थीम पर आधारित फैशन शो की फर्स्ट सिक्वेशन के कलेक्शन में सिल्क फेब्रिक में तैयार जम्पसूट, गाउन, स्कर्ट, प्लाजो-कुर्ती और कोटी सेट पर बाड़मेर की सुफ वर्क कांच-कशीदा एंब्रॉयडरी के साथ मॉडल्स ने रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

डॉ. रूमा देवी ने अपना नया कलेक्शन रैम्प पर उतारा
शो के सेकंड राउंड में फेस्टिवल कलेक्शन के आधार पर तैयार हैण्डलूम के सुती और सिल्क फेब्रिक में जेंट्स कुर्ता, प्जामा के साथ कोटी के ऊपर किए गए कान्था और जयपुर के गोटा पती वर्क का कलेक्शन जैसे ही मॉडल्स ने राजस्थानी साफा पहनकर रैम्प पर उतरा तो शाही अन्दाज का खूबसूरत नजारा दिखा.

फैशन शो के तीसरे पड़ाव में दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए
फैशन शो के तीसरे पड़ाव में धनाऊ की मास्टर आर्टिजन सुगणी देवी एप्लिक वर्क के साथ चंदेरी, माहेश्वरी एवं टसर सिल्क की बनी साड़ियां पहनकर इंडिया वर्ल्ड वाइड विनर 2018 की कीर्ति मिश्रा नारगं एवं मिस इंडिया 2022 जुहाना रैम्प पर आई तो सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

राजस्थानी वेशभूषा पारम्परिकं ड्रेस लहंगा सूट को खूब सराहा
वहीं शो के अंतिम पड़ाव में ग्रैंड फिनाले के राउंड में फैशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी राजस्थानी वेशभूषा पारम्परिकं ड्रेस लहंगा सूट के साथ में तैयार होकर हैरिटेज कलेक्शन पहने 25 मॉडल्स को लेकर बॉलीवुड शो डायरेक्टर कोशिक घोष के साथ रैंप पर कैटवॉक किया तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलेक्शन को खूब सराहा.

विदेशी मॉडल्स बाड़मेर के परिधानों के साथ किया रैंप वॉक
ग्रेटर नोएडा/बाङमेर- एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के द्वारा आयोजित हो रहे आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2022 में 15-16 अक्टूम्बर को बाड़मेर की क्राफ्ट को देश विदेश के मंचो तक पहुंचाने का एक और अध्याय जुड़ गया. फैशन डिजाइन डॉ रूमा देवी द्वारा तैयार किए गए एप्लीक एंड एंब्रॉयडरी वर्क की कशीदाकारी से इण्डो वैस्टर्न पेटर्न कलेक्शन को फैशन शो के माध्यम से विदेशी मॉडल्स के साथ लगातार दो दिन से रैंप पर प्रदर्शित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गहलोत का महा दिवाली ऑफर महिलाओं को फ्री मोबाइल के बाद अब स्टूडेंट्स को मिलेंगे टैबलेट्स 

ये रहे मौजूद
जिसमे पहले दिन राजस्थानी रंगो में तैयार कलेक्शन एवं दूसरे दिन वाईट ऑन वाईट हैरिटेज कलेक्शन के साथ हैण्ड एंब्रॉयडरी बैग के कोम्बीनेशन को इन्टरनेशनल मॉडल्स ने सभी के सामने रैम्प वॉक करके प्रदर्शित किया तो फैशन के खास अंदाज में कलेक्शन को तैयार करने वाले आर्टिजनो की खूब तारीफ की. इस दौरान फैशन शो में मध्य प्रदेश सरकार में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव, हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोद्ध सक्सेना, हस्तशिल्प विकास आयुक्त शातंमनु, ईपीचीएस के महानिदेशक राकेश कुमार, एडीशनल कमिश्नर ऑफ दिल्ली पुलिस परमादित्य, आर के वर्मा, लेखराज माहेश्वरी, डॉ रूमा देवी सहित बड़ी संख्या में विदेशी बायर्स मौजूद रहे.

नये शहरी ट्रेंड्स में गांवो की कारीगरी से सज्जित शाही परिधान और विदेशी मॉडल्स का देशी पोशाकों के साथ फैशन शो नई पीढ़ी को परंपराओ से जोङे रखने का प्रयास था जिसने यहां सभी को अपनी ओर खूब आकर्षित किया.

 

Trending news